Logo
Neha Kakkar Controversy: ​नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब, आयोजकों ने सिंगर के आरोपों का नकारते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Neha Kakkar Concert Controversy: सिंगर ​नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिंगर पर आरोप था कि वह कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचीं और स्टेज पर आते ही रोने लगी, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद, नेहा ने अपनी सफाई पेश करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर शो के ऑर्गनाइजर्स बीट्स प्रोडक्शन पर बकाया पैसा न देने और मिसमैनेजमेंट जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। अब इस मामले पर पहली बार ऑर्गनाइजर्स का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सिंगर के आरोपों का खंडन करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

शो के स्पॉन्सर ने सोशल मीडिया पर बिल के कुछ स्क्रीनशॉट्स और वीडियो शेर किए हैं। इसमें उन्होंने बताया है कि नेहा के मेलबर्न और और सिडनी कॉन्सर्ट से लगभग 529,000 डॉलर यानी 4.52 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।  

undefined
Neha Kakkar Concert Controversy

नेहा कक्कड़ दावा था कि उन्हें आयोजकों द्वारा होटल और ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं दी गई थी। इसके कारण वह कॉन्सर्ट पर समय से नहीं पहुंच पाईं थी। सिंगर के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रोडक्शन कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें  नेहा के झूठें दावों का कच्चा-चिट्ठा खुल गया। 

इसके अलावा, आयोजकों ने नेहा पर संगीन आरोप लगाते हुए बताया कि- सिडनी, मेलबर्न और पर्थ में क्राउन टावर्स ने उन पर बैन लगा दिया है। क्योंकि नेहा और उनके साथी होटल के कमरों में स्मोकिंग कर रहे थे, जबकि यह सब वहां मना होता है। इतना ही नहीं-  ऑर्गनाइजर्स ने एक चालान भी शेयर किया है और लिखा- 'क्राउन टावर्स सिडनी को कॉल करें और पता करें कि होटल में किसने स्मोकिंग की।'

 

5379487