Logo
Neha Kakkar: प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ मेलबर्न कॉन्सर्ट में फूट-फूट कर रोने लगी। जिसका वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते है पूरा मामला। 

Neha Kakkar: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए मेलबर्न के एक लाइव कॉन्सर्ट में पहुंची। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर रोती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान नेहा के फैंस उनसे काफी नाराज दिखे और उन्हें वापस जाने के लिए कहने लगे।

दरअसल, नेहा कक्कड़ अपने मेलबर्न के कॉन्सर्ट में 3 घंटे देर से पहुंची। जैसे ही नेहा स्टेज पर पहुची तो उनके फैंस उनता स्वागत करने लगे यह देखकर नेहा भावुक हो गई। इतनी देर तक उनका इंतजार करने के लिए उन्होंने फैंस का शुक्रिया किया और कहा, "दोस्तों, आप बहुत अच्छे हैं। आपने धैर्य रखा और मेरा इंतजार किया।

इस दौरान वह अपने आंसू रोक नहीं पाईं और स्टेज पर ही रोने लगीं। उन्होंने ऑडियंस से माफी भी मांगी और कहा कि मुझे इससे नफरत है क्योंकि मैंने कभी किसी को इतना इंतजार नहीं कराया। यह पल मेरे लिए बहुत खास है, और मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी।

ऑडियंस का चढ़ा पारा
जहां एक तरफ कॉन्सर्ट में मौजूद लोग उनका स्वागत कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ काफी लोग उनसे नाराज दिखे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव ऑडियंस में से कुछ लोग उनके रोने पर उन्हें चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। जहां ऑडियंस गुस्से में कह रही है, "वापस जाओ, होटल में आराम करो," वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि "यह भारत नहीं है, आप ऑस्ट्रेलिया में हो।"

jindal steel jindal logo
5379487