Mahakumbh: गले में रुद्राक्ष, भगवा कुर्ता पहने निमरत कौर पहुंची महाकुंभ, संगम में किया पवित्र स्नान, देखें तस्वीरें

Nimrat Kaur: बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर ने महाकुंभ पहुंचकर संगम नदी में पवित्र स्नान किया है। एक्ट्रेस ने इसकी तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपना अनुभव साझा किया है।;

Update:2025-02-19 17:55 IST
एक्ट्रेस निमरत कौर ने महाकुंभ पहुंचकर पवित्र स्नान किया।Nimrat Kaur takes holy dip in Sangam at Maha Kumbh 2025, shares photo, video
  • whatsapp icon

Nimrat Kaur visits Mahakumbh: प्रयागराज के महाकुंभ मेला इस वक्त श्रद्धालुओं की आस्था से डूबा हुआ है। महाकुभ में स्नान के लिए देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालुओं से लेकर दिग्गज हस्तियां यहां पहुंच रहे हैं। इसी बीच फिल्म एक्ट्रेस निमरत कौर भी प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ स्नान में शामिल हुईं। उन्होंने यहां पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही सोशल मीडिया पर महाकुंभ यात्रा का अपना अनुभव शेयर किया।

बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर ने अपने सोशल मीडिया पर महाकुंभ से कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पीला सूट पहने नजर आ रही हैं। माथे पर तिसक लगाए और गले में रुद्राक्ष की माला पहने निमरत पूरी तरह भक्ति में सराबोर नजर आईं। कुछ वीडियो में वह त्रिवेणी संगम घाट पर पवित्र स्नान कर हाथ जोड़कर नमन कर रही हैं और फूल-प्रसाद चढ़ाकर भक्ति भाव में लीन हैं।

ये भी पढ़ें- Watch: 'छावा' की रिलीज से पहले महाकुंभ पहुंचे विक्की कौशल, बोले- 'यहां आने का लंबे समय से इंतजार था'

संगम नदी में फूल अर्पण करने के बाद उन्होंने मंत्र जाप करते हुए स्नान किया। डुबकी गाते हुए उन्हें मंत्रोच्चारण करते देखा जा सकता है। इसके बाद उन्होंने नद में दूध अर्पित किया। एकट्रेस ने इन झलकियों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है। इसमें उन्होंने बताया कि महाकुंभ के भव्य आयोजन में शामिल होकर वह मंत्रमुग्ध हो गईं और पवित्रता ने इस भव्य त्योहार की पौराणिक कथाओं और इतिहास में उन्हें गहराई से डूबने पर मजबूर कर दिया।

निमरत कौर ने प्रयागराज पहुंचकर प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन भी किए। इसके अलावा उन्होंने आसपास की जगहों की भी यात्रा की। 


 

Similar News