Nora Fatehi Golden Dress : एक्ट्रेस नोरा फतेही ने वैनिटी फेयर ऑस्कर आफ्टर पार्टी में ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वे गोल्डन गाउन में नजर आईं, जिसमें वो काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थी। जैसे ही नोरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, वैसे ही इंटरनेट पर तहलका मचने लगा। फैंस उन्हें देखकर काफी उत्साहित दिखाई दिए।
नोरा के गाउन की खासियत क्या है
इस गोल्डन गाउन में नेकलाइन, स्लीवलेस और नीचे से थोड़ा था खुला हुआ डिज़ाइन देखा गया है। ताकि उन्हें अलग स्टाइल दिया जा सके, इसके अलावा नोरा ने इस गाउन के साथ गोल्डन क्लच, स्टेटमेंट रिंग्स, गोल्ड इयररिंग्स पहने हुए थे। साथ ही नोरा ने अपने बालों को साइड पार्ट कर हल्के वेव्स में स्टाइल किया, जिससे उनका लुक और भी ग्रेसफुल लग रहा था। उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने विंग्ड आईलाइनर, गोल्ड आईशैडो, पिंक लिप शेड, मस्कारा से सजी पलकें रखी थीं।
इसे भी पढ़े : Nora Fatehi Birthday Celebration : खूबसूरत गाउन में नोरा फतेही ने दोस्तों के साथ मनाया जन्मदिन, भावनात्मक पोस्ट कर लिखा...
गोल्डन गाउन के साथ मैचिंग हील्स पहनी
आप इन तस्वीरों के जरिए देख सकते हैं कि, नोरा फतेही ने गोल्डन गाउन के साथ मैंचिग हील्स पहन रखी है। इतना ही नहीं उन्होंने जो सैंडिल पहनी हुई है, उसमें बहुत ज्यादा खूबसूरत डिज़ाइन देखने को मिला है। ये सैंडिल इस गाउन के साथ तो प्यारी लग ही रही है। बल्कि नोरा पर भी ये इतनी सुंदर लग रही है कि, लोग इसे देखते ही रहे गए।
इंटरनेट पर छाई नोरा की तस्वीर
जैसे ही नोरा की तस्वीरें सामने आईं, उनके फैंस और फैशन लवर्स ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों की झड़ी लगा दी। नोरा फतेही हमेशा अपने फैशन सेंस और ग्रेस से सुर्खियों में रहती हैं, और इस बार भी उन्होंने अपनी शानदार उपस्थिति से हर किसी का दिल जीत लिया। उनका यह ग्लैमरस अंदाज आने वाले फैशन ट्रेंड्स में जरूर शामिल होगा।