Odela 2 Teaser Out: तमन्ना भाटिया ने महाकुंभ में रिलीज़ किया 'ओडेला 2' का टीज़र, एक्ट्रेस का दिखा रोद्र रुप

Odela 2 Teaser Out: Tamannaah Bhatia launched the Odela 2 teaser in Maha Kumbh 2025
X
महाकुंभ में लॉन्च हुआ 'ओडेला 2' का टीज़र
Odela 2 Teaser Out: तमन्ना भाटिया की फिल्म 'ओडेला 2' का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म का टीजर महाकुंभ के मंच पर लॉन्च किया गया, जिसमें तमन्ना का रोद्र रूप देखने को मिला। 

Odela 2 Teaser Out: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म 'ओडेला 2' का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म का टीजर महाकुंभ के मंच पर लॉन्च किया गया, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, तमन्ना का खौफनाक किरदार देखकर हर कोई हैरान रह गया। अशोक तेजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तमन्ना अहम भूमिका में नजर आ रही हैं।

तमन्ना ने किया इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्म के टीजर रिलीज होने की जानकारी दी। पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- जब शैतान वापस आता है, तब दैवीय शक्ति अपनी भूमि और अपनी विरासत की रक्षा के लिए आगे आती है। आगे उन्होंने टीजर का लिंक शेयर कर लिखा कि 'ओडेला 2' का टीज़र अब जारी हो चुका है। 'ओडेला 2' जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों में दिखाई देगी।

क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म डायरेक्टर संपत नंदी की साल 2022 में आई फिल्म ओडेला रेलवे स्टेशन की फ्रैंचाइज है। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया नागा साधू के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म की कहानी एक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दिखाया गया है कि गांव के रक्षक ओडेला मल्लन्ना स्वामी हमेशा अपने गांव को बुरी ताकतों से बचाते हैं।

ये भी पढ़ें- Watch: सेल्फी के बहाने जबरदस्ती किया kiss! पूनम पांडे का वीडियो देख लोग बोले- पब्लिसिटी के लिए कुछ भी

बता दें कि इस फिल्म का संगीत अजनीश लोकनाथ ने तैयार किया है। वहीं, इस फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा मुरली शर्मा और वशिष्ठ एन सिम्हा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story