Odela 2 X Review: तमन्ना भाटिया की 'ओडेला 2' सिनेमाघरों में रिलीज, जानें फिल्म देख क्या बोले दर्शक

Odela 2 X Review: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ओडेला 2' आज 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अशोक तेजा के निर्देशन में बनी है, जिसमें तमन्ना भाटिया नागा साधु की भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर तमन्ना भाटिया की फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही है। वहीं, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं। जिसमें एक यूजर ने लिखा, 'ओडेला 2' का पहला भाग एक कमर्शियल हॉरर राइड है और पहला भाग बहुत बढ़िया है। वहीं तमन्ना भाटिया की एंट्री भी धमाकेदार है। इसके बाद यूजर ने संपत नंदी के निर्देशन और अजनीश के संगीत की तारीफ की।
#Odela2 First half
— IndianCinemaLover (@Vishwa0911) April 17, 2025
A commercial horror ride💥🔥💥
VERY Good 1st half#TamannaahBhatia ENTRY Will be a BANGER🔥🔥#SampathNandi Direction - #Ajaneesh MUSIC is Major Asset With LORD SHIVA Story🙏🏻
ELECTRIFYING Background Scores !!
Getting positive reports too!!#Odela2Review
दूसरे यूजर ने लिखा, "शो टाइम 'ओडेला 2' का पहला भाग खत्म हो गया है और यह बेहतरीन है। मेरा विश्वास करें, यह तमन्ना भाटिया का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे बेहतरीन परिचय है। किसी भी अभिनेता के लिए ऐसा कभी नहीं हुआ। तमन्ना भाटिया अब तक की सबसे बेहतरीन एंट्री।"
Show time #Odela2
— Viraj ❤️ RCB ❤️ (@_Virajvijay) April 17, 2025
First half finished it is excellent 👌
Trust me one of the biggest and best introduction forever @tamannaahspeaks 🔥
Never this like this for any le actor best entry ever 🔥#TamannaahBhatia #Tamannaah pic.twitter.com/guLIItLUfU
वहीं एक अन्य ने लिखा, "दशक की सबसे खराब फिल्मों में से एक। पहला भाग खत्म हो गया है और मुझे कहना होगा कि फिल्म में बात करने के लिए कुछ भी नहीं है। सबसे खराब 1/5, वह भी टाइटल कार्ड के लिए।"
One of the worst films of the decade. Done with the first half and I must say the film has nothing to even talk about. Worst 1/5 that to for title cards.
— Visionary Distributors (@visionaryfilmss) April 17, 2025
#TamannaahBhatia #Odela2review #odela2 pic.twitter.com/Da5aRUv8Sj
क्या है 'ओडेला 2' की कहानी?
यह एक तेलुगु फिल्म है जो साल 2022 में 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल है। फिल्म की कहानी संपत नंदी द्वारा लिखी गई है, जिसकी कहानी ओडेला नाम के एक गांव के ईर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में दैवीय शक्ति और शैतान के बीच लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा, हेबहा पटेल, दयानंद रेड्डी, युवा, मुरली शर्मा, शरत लोहिताश्व, श्रीकांत अयंगर, नागा महेश, वामशी, गगन विहारी, सुरेंद्र रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी जैसे कलाकार शामिल हैं। बता दें कि फिल्म को संगीत अजनीश लोकनाथ ने दिया है।
(काजल सोम)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS