Odela 2 X Review: तमन्ना भाटिया की 'ओडेला 2' सिनेमाघरों में रिलीज, जानें फिल्म देख क्या बोले दर्शक

Odela 2 X Review: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ओडेला 2' गुरुवार, 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म देखकर दर्शकों ने क्या कहा।;

By :  Desk
Update: 2025-04-17 08:09 GMT
Odela 2 X Review: Tamannaah Bhatia movie Odela 2 released in theaters, know public reviews
'ओडेला 2' का रिव्यू
  • whatsapp icon

Odela 2 X Review: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ओडेला 2' आज 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अशोक तेजा के निर्देशन में बनी है, जिसमें तमन्ना भाटिया नागा साधु की भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं।

Full View

बता दें कि सोशल मीडिया पर तमन्ना भाटिया की फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही है। वहीं, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं। जिसमें एक यूजर ने लिखा, 'ओडेला 2' का पहला भाग एक कमर्शियल हॉरर राइड है और पहला भाग बहुत बढ़िया है। वहीं तमन्ना भाटिया की एंट्री भी धमाकेदार है। इसके बाद यूजर ने संपत नंदी के निर्देशन और अजनीश के संगीत की तारीफ की।

दूसरे यूजर ने लिखा, "शो टाइम 'ओडेला 2' का पहला भाग खत्म हो गया है और यह बेहतरीन है। मेरा विश्वास करें, यह तमन्ना भाटिया का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे बेहतरीन परिचय है। किसी भी अभिनेता के लिए ऐसा कभी नहीं हुआ। तमन्ना भाटिया अब तक की सबसे बेहतरीन एंट्री।"

वहीं एक अन्य ने लिखा, "दशक की सबसे खराब फिल्मों में से एक। पहला भाग खत्म हो गया है और मुझे कहना होगा कि फिल्म में बात करने के लिए कुछ भी नहीं है। सबसे खराब 1/5, वह भी टाइटल कार्ड के लिए।"

 क्या है 'ओडेला 2' की कहानी? 
यह एक तेलुगु फिल्म है जो साल 2022 में 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल है। फिल्म की कहानी संपत नंदी द्वारा लिखी गई है, जिसकी कहानी ओडेला नाम के एक गांव के ईर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में दैवीय शक्ति और शैतान के बीच लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा, हेबहा पटेल, दयानंद रेड्डी, युवा, मुरली शर्मा, शरत लोहिताश्व, श्रीकांत अयंगर, नागा महेश, वामशी, गगन विहारी, सुरेंद्र रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी जैसे कलाकार शामिल हैं। बता दें कि फिल्म को संगीत अजनीश लोकनाथ ने दिया है।

 

(काजल सोम) 

Similar News