OTT Release January: कर लें तैयारी! इस वीकेंड आ रही हैं 5 धमाकेदार सीरीज और फिल्में, देखें लिस्ट

OTT Release January 2025: जनवरी के आगामी वीकेंड पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सारे वेब शोज़ और फिल्में दस्तक देने वाली हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा 'पाताल लोक 2' की है। जानें आप वीकेंड पर क्या-क्या देख सकते हैं।;

Update: 2025-01-17 09:28 GMT
OTT releases January 2025: Paatal Lok 2, The Roshans, movies, series to watch this weekend
जनवरी 2025 में ओटीटी पर धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं।
  • whatsapp icon

OTT Release January: आजकल ओटीटी का क्रेज दर्शकों में खूब देखने को मिल रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज के अलावा टेलीविजन शो की भी भरमार है। जनवरी 2025 का आगामी वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार कंटेंट से भरपूर होने वाला है। आने वाले वीकेंड पर आप 5 बेहतरीन सीरीज और फिल्मों का मजा ले सकते हैं जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और बाकी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। तो कौन-कौन सी फिल्में और शोज स्ट्रीम होंगे, आइए जानते हैं।

पाताल लोक सीजन-2
पाताल लोक चार साल बाद अमेज़न प्राइम पर अपनी वापसी कर रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी से पाताल लोक का सीजन-2 स्ट्रीम हो रहा है। इस सीजन में कुल 8 एपिसोड हैं जिन्हें एक साथ रिलीज किया गया है। सीजन-2 में जयदीप अहलावत, गुल पनाग, इश्वाक सिंह, और तिलोत्तमा शोम मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इसका पहला पार्ट साल 2020 में रिलीज हुआ था।

ये भी पढ़ें- Emergency Review: इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनौत ने बटोरी तालियां... दर्शकों को कैसी लगी 'इमरजेंसी'? जानें रिव्यू

द रोशन्स
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपनी डॉक्यू सीरीज 'द रोशन' लेकर आ रहे हैं। ये 17 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस सीरीज को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में राकेश रोशन, ऋतिक रोशन और गायक राजेश रोशन की जिंदगी से जुड़े किस्से नजर आएंगे।

चिड़िया उड़
ये एक क्राइम-ड्रामा सीरीज है, जो आबिद सुरति के मशहूर उपन्यास 'केज' पर आधारित है। इसमें जैकी श्रॉफ, भूमिका मीना और सिकंदर खेर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। सीरीज 15 जनवरी को अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हो चुकी है। इस सीरीज को रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है।

आई एम कथालन
ये एक मलयालम फिल्म है जो 17 जनवरी को मनोरमा मैक्स पर रिलीज होगी। ये फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है।

पानी
पानी एक मलयालम एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें केरल के अंडरवर्ल्ड की कहानी दिखाई गई है। ये फिल्म 24 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई थी और अब इस फिल्म को 16 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony LIV पर देखा जा सकता है। बता दें कि इस फिल्म से जोजू जॉर्ज ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है और जोजू जॉर्ज का किरदार इस फिल्म में गिरी त्रिशूर नाम के एक डॉन का है।

Similar News