New Release: 'स्काई फोर्स' से लेकर ऑस्कर विनर 'अनोरा' तक, इस हफ्ते OTT पर आ रही शानदार फिल्में और वेब सीरीज

OTT Releases March: डिजिटल दौर में दर्शकों ओटीटी पर कंटेंट देखना ज्यादा पसंद आने लगा है। यही वजह है कि अब ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर वेब सीरीज और फिल्मों की भरमार है। मार्च का आखिरी हफ्ता बाकी है ऐस में आपको भरपूर वॉर ड्रामा, क्राइम-थ्रिलर और सस्पेंस से भरे वेब शोज़ और फिल्मों का डोज मिलने वाला है। मार्च 2025 के आखिरी हफ्ते के लिए नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर जैसे प्लेटफॉर्म कई भाषाओं में नए शोज लेकर आ रहे हैं। तो जानिए इस हफ्ते क्या-क्या रिलीज होने वाला है।
स्काई फोर्स
OTT रिलीज: 21 मार्च 2025 - अमेजॉन प्राइम वीडियो
1965 के भारत-पाक युद्ध पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म अब थिएटर के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म में वीर पहड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर भी हैं। कथित तौर पर फिल्म ने भारत में 112.75 करोड़ रुपए की कमाई की।
खाकी: द बंगाल चैप्टर
OTT रिलीज: 20 मार्च 2025- नेटफ्लिक्स
खाकी: द बिहार चैप्टर जीत मदनानी, प्रोसेनजीत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी और चित्रांगदा सिंह हैं। यह नेटफ्लिक्स का पहला शो है जो हिंदी और बंगाली दोनों भाषाओं में स्ट्रीम होगा। इस शो में एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर अर्जुन मैत्रा कोलकाता के खूंखार डॉन बाघा और उसके गुर्गों से मुकाबला करता है जिसे टूटे हुए सिस्टम से लड़ना होता है।
ऑफिसर ऑन ड्यूटी
OTT रिलीज: 20 मार्च 2025- नेटफ्लिक्स
डायरेक्टर जीतू जोसेफ की फिल्म 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ये मलयालम एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें कुंचाको बोबन, प्रियामणि, विशाक नायर और जगदीश जैसे कलाकार नजर आएंगे।
अनोरा
OTT रिलीज: 17 मार्च 2025- जियो हॉटस्टार
'अनोरा' हॉलीवुड फिल्म है जिसने ऑस्कर 2025 में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीते थे। कहानी एक स्ट्रिप क्लब डांसर की है। वह एक रशियन लड़की है जो एक अमीर बिजनेसमैन से शादी कर लेती है। यह पता चलते ही उसके माता-पिता उसकी शादी तोड़ने निकल पड़ते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS