Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से पूरा देश का दिल दहल गया है। आतंकवादियों ने पहलगाम घूमने आए टूरिस्ट्स कानाम पूछ-पूछकर उन्हें गोलियों से भून दिया। इस भयावह हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सभी ने कड़ी निंदा की और न्याय की मांग की है। अब पाकिस्तानी कलाकारों ने भी इस हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
पहलगाम हमले पर बोले फवाद खान
फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं। हिंदी फिल्म अबीर गुलाल में वह वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी लेकिन आतंकी हमले के चलते देशभर में फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा है और फवाद की फिल्म रिलीज पर बैन की मांग उठ रही है।

इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर से बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं। इस मुश्किल समय में हम उनके परिवार के लिए ताकत और स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं।'
ये भी पढ़ें- BOYCOTT: पाक एक्टर फवाद खान पर फूटा लोगों का गुस्सा; पहलगाम अटैक के बाद उठी 'अबीर गुलाल' के बैन की मांग
हानिया आमिर ने जताया दुख
पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। हाल ही में हुई घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदना है। दर्द में, दुख में, और उम्मीद में - हम एक हैं।

जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता - यह हम सभी का होता है। चाहे हम कहीं से भी आए हों, दुख एक ही भाषा बोलता है। हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए।"
मावरा होकेन ने जताया दुख
हिंदी फिल्म 'सनम तेरी कसम' की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने कहा, "पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है... एक के खिलाफ आतंकवाद का कृत्य सभी के खिलाफ आतंकवाद है... दुनिया में क्या हो रहा है"। फरहान सईद ने पोस्ट किया, "पहलगाम पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना"।
Heartfelt condolences to the famlies & loved ones of the #PahalgamAttack victims. May they find strength during this difficult time. Terrorism is condemnable, regardless of where it occurs, whether in Pakistan, India, or anywher else. We shd stand against sch senseless violence
— Usamakhan (@Usamakh110) April 23, 2025