पाकिस्तानी स्टार्स ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख: फवाद खान, हानिया आमिर, मावरा होकेन ने की कड़ी निंदा

Fawad Khan, Hania Aamir Mawra Hocane condemn Pahalgam terror attack
X
पाकिस्तानी स्टार्स ने पहलगाम आतंकी हमले पर किया रिएक्ट
Pahalgam terror attack: फवाद खान, मावरा होकेन और हनिया आमिर जैसे पाकिस्तानी स्टार्स ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रया दी है। ये पहले पाकिस्तानी स्टार्स है जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख साझा किया।

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से पूरा देश का दिल दहल गया है। आतंकवादियों ने पहलगाम घूमने आए टूरिस्ट्स कानाम पूछ-पूछकर उन्हें गोलियों से भून दिया। इस भयावह हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सभी ने कड़ी निंदा की और न्याय की मांग की है। अब पाकिस्तानी कलाकारों ने भी इस हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

पहलगाम हमले पर बोले फवाद खान
फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं। हिंदी फिल्म अबीर गुलाल में वह वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी लेकिन आतंकी हमले के चलते देशभर में फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा है और फवाद की फिल्म रिलीज पर बैन की मांग उठ रही है।

undefined
Fawad Khan Intsgram Story

इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर से बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं। इस मुश्किल समय में हम उनके परिवार के लिए ताकत और स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं।'

ये भी पढ़ें- BOYCOTT: पाक एक्टर फवाद खान पर फूटा लोगों का गुस्सा; पहलगाम अटैक के बाद उठी 'अबीर गुलाल' के बैन की मांग

हानिया आमिर ने जताया दुख
पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। हाल ही में हुई घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदना है। दर्द में, दुख में, और उम्मीद में - हम एक हैं।

undefined
Hania Aamir Instagram story

जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता - यह हम सभी का होता है। चाहे हम कहीं से भी आए हों, दुख एक ही भाषा बोलता है। हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए।"

मावरा होकेन ने जताया दुख
हिंदी फिल्म 'सनम तेरी कसम' की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने कहा, "पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है... एक के खिलाफ आतंकवाद का कृत्य सभी के खिलाफ आतंकवाद है... दुनिया में क्या हो रहा है"। फरहान सईद ने पोस्ट किया, "पहलगाम पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना"।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story