BOYCOTT: पाक एक्टर फवाद खान पर फूटा लोगों का गुस्सा; पहलगाम अटैक के बाद उठी 'अबीर गुलाल' के बैन की मांग

Pahalgam Terror Attack: Pakistani Actor Fawad Khan film Abir Gulaal Faces Boycott
X
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आगामी बॉलीवुड फिल्म 'अबीर गुलाल' के बॉयकॉट की मांग उठ रही है।
Abir Gulaal Boycott: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की आगामी बॉलीवुड फिल्म 'अबीर गुलाल' को बैन किए जाने की मांग उठ रही है। पहलगाम आतंकी हमले के चलते उन्हें बॉयकॉट किया जा रहा है।

Abir Gulaal Boycott: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिलदहला देने वाले आतंकी हमले के बाद, पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान पर लोगों का गुस्सा फूटा है। अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल से 9 साल बाद फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं, इसी बीच पहलगाम हमले के चलते लोगों में आक्रोश है और उनकी मांग है कि वे इस फिल्म को देश में रिलीज नहीं होने देंगे। लोग पाक एक्टर फवाद खान का भी बहिश्कार कर रहे हैं।

अबीर गुलाल के बॉयकॉट की मांग
अबीर गुलाल में फवाद खान के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आएंगी। ये फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। लेकिन रिलीज से पहले ही इसका विरोध शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग के साथ अभिनेता फवाद खान को बॉयकॉट कर रहे हैं।

इंटरनेट पर #BOYCOTT हो रहा ट्रेंड
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हमले में कई अन्य लोग घायल हैं। इस दिल दहला देन वाली घटना के चलते देशभर में आक्रोश है। इसी बीच एक्स पर Boycott अबीर गुलाल ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, "अबीर गुलाल को भारत के किसी भी थिएटर में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।"

ये भी पढ़ें- पाक एक्टर फवाद खान की हिंदी फिल्म पर बवाल: राज ठाकरे दल ने 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर जताया विरोध

एक अन्य यूजर ने लिखा- पाकिस्तानी कलाकारों का भारतीय सिनेमा में स्वागत क्यों किया जा रहा है, जबकि हमारे सैनिक सीमाओं पर शहीद हो रहे हैं और निर्दोष लोगों की जान जा रही है? प्रिय निर्माताओं: भारत चुनिंदा भूलने की बीमारी के लिए एक मंच नहीं है! क्या आपको समझ नहीं आया?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story