BOYCOTT: पाक एक्टर फवाद खान पर फूटा लोगों का गुस्सा; पहलगाम अटैक के बाद उठी 'अबीर गुलाल' के बैन की मांग

Abir Gulaal Boycott: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिलदहला देने वाले आतंकी हमले के बाद, पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान पर लोगों का गुस्सा फूटा है। अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल से 9 साल बाद फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं, इसी बीच पहलगाम हमले के चलते लोगों में आक्रोश है और उनकी मांग है कि वे इस फिल्म को देश में रिलीज नहीं होने देंगे। लोग पाक एक्टर फवाद खान का भी बहिश्कार कर रहे हैं।
अबीर गुलाल के बॉयकॉट की मांग
अबीर गुलाल में फवाद खान के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आएंगी। ये फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। लेकिन रिलीज से पहले ही इसका विरोध शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग के साथ अभिनेता फवाद खान को बॉयकॉट कर रहे हैं।
इंटरनेट पर #BOYCOTT हो रहा ट्रेंड
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हमले में कई अन्य लोग घायल हैं। इस दिल दहला देन वाली घटना के चलते देशभर में आक्रोश है। इसी बीच एक्स पर Boycott अबीर गुलाल ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, "अबीर गुलाल को भारत के किसी भी थिएटर में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।"
Abir Gulaal shouldn't release in India
— Aditya Agarwal (@Aditya2000apr) April 23, 2025
ये भी पढ़ें- पाक एक्टर फवाद खान की हिंदी फिल्म पर बवाल: राज ठाकरे दल ने 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर जताया विरोध
एक अन्य यूजर ने लिखा- पाकिस्तानी कलाकारों का भारतीय सिनेमा में स्वागत क्यों किया जा रहा है, जबकि हमारे सैनिक सीमाओं पर शहीद हो रहे हैं और निर्दोष लोगों की जान जा रही है? प्रिय निर्माताओं: भारत चुनिंदा भूलने की बीमारी के लिए एक मंच नहीं है! क्या आपको समझ नहीं आया?
Fawad Khan is set to make his Bollywood comeback with Abir Gulaal, releasing May 9, 2025. 🎬
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) April 22, 2025
But let’s get real—why are Pakistani artists still being welcomed in Indian cinema while our soldiers are being martyred at the borders and innocent lives are being lost?
Dear makers:… pic.twitter.com/mA051WL0rq
After the brutal terror attack in Pahalgam where Hindu tourists were killed based on their identity, it's time to send a strong message.
— 𝕿𝖆𝖗𝖚𝖓 तरुण 卐 🇮🇳 (@fptarun) April 22, 2025
The upcoming film Abir Gulal, starring Pakistani actor Fawad Khan and @Vaaniofficial and set to release in India on May 9, must not be allowed… pic.twitter.com/soNHUkOV4I
#BoycottAbirGulal
— MadhavVarun (@MadhavVaruna) April 22, 2025
'Abir Gulal' featuring Pakistani actor Fawad is planned to be released on 9th May.
Ask questions to these producers @vivekbagrawal ,Ramesh Sippy, Avantika Hari and Firuzi Khan.
why they imposing the Pakistani actors on us?
Aren't their enough actors in India pic.twitter.com/kHJIaLtWVv
This Movie should not get a single audience in theaters!!
— Bulla Tweets (@bulla_tweets) April 23, 2025
Bycott such actors. Their greed for work and money has always shamed us as nation. They stand with anything but nation in the name of Art!
Bycott #AbirGulaal https://t.co/4orRsKl7QH
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS