पाक एक्टर फवाद खान की 'अबीर गुलाल' BAN: भारत में नहीं होगी रिलीज; पहलगाम हमले के बीच सरकार का बड़ा फैसला

Abir Gulaal Release Ban: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर बैन लग गया है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान नजर आने वाले थे, लेकिन आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर इस फिल्म की रिलीज की बैन की मांग उठने लगी थी। जिसके बाद सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए भारत में 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ANI के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
I&B Ministry sources say the movie 'Abir Gulaal', starring Pakistani actor Fawad Khan, will not be allowed to be released in India.
— ANI (@ANI) April 24, 2025
सोशल मीडिया पर उठी 'अबीर गुलाल' के बैन की मांग
आपको बता दें, ये फिल्म 9 मई 2025 को भारत में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म से पाक एक्टर फवाद खान 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयार में थे। उनके साथ अबीर गुलाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है जो एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है। लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में रोष देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर फवाद खान और उनकी अपकमिंग हिंदी फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज पर बैन की मांग उठी थी, जिसके बाद गुरुवार को सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया।
Abir Gulaal shouldn't release in India
— Aditya Agarwal (@Aditya2000apr) April 23, 2025
Fawad Khan is set to make his Bollywood comeback with Abir Gulaal, releasing May 9, 2025. 🎬
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) April 22, 2025
But let’s get real—why are Pakistani artists still being welcomed in Indian cinema while our soldiers are being martyred at the borders and innocent lives are being lost?
Dear makers:… pic.twitter.com/mA051WL0rq
फिल्म पर राजनैतिक विरोध
सोशल मीडिया पर #Boycott ट्रेंड हो रहा है। लोग इस फिल्म के कड़े विरोध में हैं क्योंकि इसमें पाक एक्टर फवाद खान हैं। लोगों ने एक्स पर फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की चेतावनी वाले पोस्ट लिखे हैं। वहीं अबीर गुलाल का जब टीजर रिलीज हुआ था तब राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भारत में इसकी रिलीज का कड़ा विरोध किया था। मनसे ने खुली चेतावनी दी थी कि वे इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे।
फवाद खान की हिंदी फिल्में
फवाद खान इससे पहले बॉलीवुड फिल्म 'कपूर एंड संस', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'खूबसूरत' में नजर आ चुके हैं। हालांकि उरी (2016) में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में बैन कर दिया गया था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS