Logo
करण जौहर की 'कभी अलविदा ना कहना' को लेकर एक पाकिस्तानी एक्टर ने दावा किया है कि फिल्म में शाहरुख खान ने उनका रोल कॉपी किया है। उन्होंने कहा है कि इस फिल्म में उनका रोल हूबहू एक पाकिस्तानी ड्रामा से प्रेरित है।

Shahrukh Khan Movie: शाहरुख खान और करण जौहर ने साथ में कई सारी फिल्मों में काम किया है। इस जोड़ी ने 'कुछ कुछ होता है', 'कल हो ना हो' और 'माय नेम इज़ खान' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। इन्ही में से एक फिल्म है 'कभी अलविदा ना कहना'। ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाई। फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

इस फिल्म में शाहरुख खान ने देव सारन का किरदार निभाया है। अब पाकिस्तान के एक्टर ने दावा किया है कि शाहरुख ने उनका ये रोल कॉपी किया है। पाकिस्तानी एक्टर तौकीर नासिर का आरोप है कि इस फिल्म में शाहरुख का जो रोल है वो पाकिस्तानी सीरियल परवाज में उनके रोल जैसा है।

पाकिस्तानी एक्टर का दावा
अभिनेता तौकीर नासिर ने यूट्यूब चैनल जबरदस्त विद वसी शाह से बात करते हुए कहा कि इस रोल के लिए करण जौहर ने उन्हें कोई भी श्रेय नहीं दिया था। उन्होंने कहा- "एक फिल्म है जो शाहरुख खान ने मेरी की है। परवेज ड्रामा का सारा कैरेक्टर उन्होंने वैसा ही किया। जिसकी मैं तारीफ भी करता हूं... लेकिन उसको क्रेडिट भी देना चाहिए था। खासकर करण जौहर को देना चाहिए था।" बता दें, करण जौहर ने कभी अलविदा ना कहना फिल्म का निर्देशन किया है।

Kabhi Alvida Naa Kehna
 

'कॉपी किया रोल'
तौकीर ने आगे कहा- "उसमें बकायदा लंगड़ा कैरेक्टर है और वो ही दायां पैर, उसी तरीके से रोल कॉम्प्लैक्स था। एक कॉम्प्लैक्स यंग लड़का जिसके पास दो ऑप्शन थे। एक जो उसको पसंद है और दूसरा जो उसको पसंद करता है। ये किरदार जो ना उसको बयां कर सकता है और ना इसको मना कर सका। कभी अलविदा ना कहना में थोड़ा फिल्मी तरीके से दिखाया गया है। लेकिन वो सारी फील वही है। इसके लिए वे एक बार मुझे एक्नॉलेज करें, इतना तो बनता है।"

2006 में आई फिल्म
करण जौहर की फिल्म कभी अलविदा ना कहना विवादों में भी रही थी। रिलीज के दौरान दर्शकों के एक वर्ग ने फिल्म को पार्टनर्स के बीच चीटिंग को बढ़ावा देना का आरोप लगाया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और किरण खेर थे। 

5379487