Palak Tiwari: टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं पलक तिवारी एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में हैं। इस बार पलक तिवारी को वो पीले रंग की मिनी ड्रेस में देखा गया है। उनके इस सिंपल और खूबसूरत लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है। पलक की यह ड्रेस ना केवल गर्मियों के लिहाज से परफेक्ट है, बल्कि इसमें उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल दोनों झलक रहा है। खास बात यह रही कि, इस आउटफिट के साथ उन्होंने काले रंग की हाई हील्स पहनी है, जो उनके पूरे लुक को क्लासिक बना रही है।
बता दें, उनका टॉप की डिजाइन भी लोगों का ध्यान खींचने वाला रहा है। टॉप में लगी स्टाइलिश टाई उनको फॉर्मल लुक भी दे रही है। यह लुक उन युवतियों के लिए भी सही है, जो सिंपल ड्रेसिंग के साथ कुछ हटकर पहनना चाहती हैं। अगर मेकअप की बात करें, तो पलक ने बेहद नैचुरल लुक चुना है। न ज्यादा ग्लिटर, न भारी बेस, बस सादगी में ही खूबसूरती झलक रही है। हल्का काजल, न्यूड लिपस्टिक और साफ स्किन मेकअप लुक को फ्रेश और यंग बना रहा है।
पलक की हेयरस्टाइल कैसी रही
हेयरस्टाइल की बात करें तो पलक ने बालों को खुला रखा है। जिससे उनका चेहरा और भी निखरकर सामने आ रहा है। इस लुक की खासियत यह है कि, यह पूरी तरह से सिंपल होने के बावजूद खूबसूरत नजर आ रहा है। उनका ये पूरा आउटफिट पीले रंग का दिखाई दिया है। इसके साथ ही उनकी हील्स ने तो धमाल ही मचा दिया है।
पलक तिवारी का यह लुक इस बात का बताता है कि, सिंपल रहकर भी खूबसूरत और स्टाइलिश दिखा जा सकता है। उनका यह अंदाज खासकर उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो कंफर्ट और स्टाइल के बीच ग्लैमर का तड़का लगाना चाहती हैं। अगर आप भी पलक जैसा सिंपल और ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो एक ब्राइट कलर की मिनी ड्रेस, सिंपल हील्स, कम मेकअप और खुले बालों को जरूर ट्राई करें। टॉप पर एक स्टाइलिश टाई लगा लेंगी तो फॉर्मल लुक भी मिल जाएगा।