Paresh Rawal: 'हेरा फेरी 3' को लेकर परेश रावल ने दिया अपडेट, अक्षय की जगह इस एक्टर को मिलने वाला था रोल

Paresh Rawal: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' की कास्ट पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।;

By :  Desk
Update: 2025-02-24 10:13 GMT
Paresh Rawal provides significant update on Hera Pheri 3, akshay kumar, kartik aaryan
'हेरा फेरी 3' को लेकर परेश रावल ने दिया अपडेट
  • whatsapp icon

Paresh Rawal: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान 'हेरा फेरी 3' की कास्ट को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए। परेश रावल ने बताया कि कार्तिक आर्यन को फिल्म के लिए साइन किया गया था लेकिन अब वे फिल्म में नही हैं। हेरा फेरी की तीसरे सीक्वल में अब अक्षय कुमार, सुनिल शेट्टी और परेश रावल दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग अगस्त-सितंबर में शुरू होने वाली है।

दरअसल, परेश रावल ने सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में फिल्म को लेकर खुलकर बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि 'हेरा फेरी 3' को लेकर कार्तिक आर्यन को साइन कर लिया गया था। कार्तिक को राजू समझकर पकड़कर लाए थे। लेकिन अब कहानी बदल गई है, इसलिए कार्तिक अब फिल्म में नहीं हैं।

Full View

फिर हेरा फेरी से नहीं थे खुश 
बातचीत के दौरान परेश रावल ने बताया कि वे 'फिर हेरा फेरी' से खुश नहीं थे। क्योंकि जो सादगी पहले पार्ट में थी, वो इस में नहीं थी। आगे उन्होंने कहा कि मैं ही नहीं बल्कि सभी लोग जरूरत से ज्यादा ओवरकॉन्फिडेंट थे। मैंने नीरज से कहा था कि पहले पार्ट वाली सिंप्लिसिटी को रख। ज्यादा भरेगा तो मामला बिगड़ेगा ही। लोग तो हर बात पर हंसेंगे। लोग तो किसी को नंगा दौड़ते हुए देखकर भी हंसेंगे लेकिन हमें नंगा नहीं दौड़ना है। 

ये भी पढ़ें- Watch: महाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार, त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी; इंतजामों के लिए की सुरक्षा कानून की तारीफ

परेश रावल ने की अक्षय की तारीफ 
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अक्षय और आपकी फ्रेंडशिप का फाउंडेशन क्या है, तो परेश रावल ने कहा कि मुझे पता है कि जो वह कर सकता है, वह मैं नहीं कर सकता। आगे उन्होंने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बहुत गुड लुकिंग इंसान हैं और काम के मामले में बहुत मेहनती भी। परेश रावल ने कहा कि मैं इंडस्ट्री में कई लोगों से मिला हूं और इनमें से एक अक्षय है जिसका कभी कोई हिडन एजेंडा नहीं होता। अक्षय एक फैमिली मैन है।

Similar News