YRKKH Spoiler 21 Nov: बेबी के पहला वैक्शीनेशन के लिए जाएगा पौद्दार परिवार, अभिरा और अबीर का होगा आमना-सामना

YRKKH Spoiler 21 Nov: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर रोज एक नया तांडव देखने को मिल रहा है। इस बीच आपने पिछले एपिसोड में देखा होगा कि आर्यन के बैग से शराब की बोतल मिलती है और इसे देखकर पौद्दार परिवार हैरान रह जाता है। मनीषा आर्यन को खूब पीटने लगती है। साथ ही मनीषा फैसला करती है कि अब वह अपने बेटे को इस शहर में नहीं पढ़ने देगी और उसे हॉस्टल भेज देगी।
बेबी के पहला वैक्शीनेशन के लिए जाएगा पौद्दार परिवार
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा और अरमान अपने बेबी को पहला वैक्सीनेशन दिलाने के लिए जाएंगे। तभी परिवार के लोग भी उनके साथ चलने को बोलने लगेंगे। इतना ही गोयनका परिवार भी पौद्दार हाउस पहुंच जाएगा और वो भी साथ चलने को तैयार होंगे। दूर खड़े रूही और मनीषा ये सब देखकर खूब चिढ़ेंगे। इसके बाद सभी लोग साथ में जाएंगे और बिना रोए अभिरा के बच्चे का वैक्सीनेशन हो जाएगा। डॉक्टर भी अभिरा और बच्चे की तारीफ करेगी।
Omg abhir hates manish so baddd he’s doing this for akshu 😩 #yrkkh
— maya (@mayasdizis) November 21, 2024
pic.twitter.com/W4CQmU2Av8
ये भी पढ़े- दर्द में भी खुद को हिम्मत देने की कोशिश करेगी अनुपमा, राही और माही में होगी जबरदस्त टक्कर
एक शख्स से टकराएगी अरमान की कार
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि जब सभी लोग अस्पताल से घर लौट रहे होंगे तभी रास्ते में आते हुए अरमान की कार एक शख्स की गाड़ी से टकराने से बच जाएगी और ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अबीर होगा। अभिरा कार से बाहर निकल कर उस शख्स को खूब सुनाने लगेगी। लेकिन अबीर मनीष गोयनका को देख भड़क जाएगा और उनसे पुरानी बातें करने लगेगा लेकिन मनीष गोयनका कुछ नहीं समझ पाएंगे।
बीएसपी का अलग-अलग नाम रखेंगे पौद्दार परिवार
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आपने देखेंगे कि दादी-सा अपनी गलतियों के लिए मनीषा से माफी मांगेगी। इधर रोहित बीएसपी के साथ खेल रहा होगा। तभी वो अचानक रोने लगेगा। लेकिन फिर अरमान आकर बेबी को चुप करवा देगा। इसके बाद सभी लोग बीएसपी का नाम सोचते हैं और अलग-अलग नाम बताते है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS