Pavitra Punia-Eijaz Khan Breakup: 'बिग बॉस 14' से अपने लव अफेर को लेकर सुर्खियों में आए टीवी के पॉपुलर स्टार पवित्रा पुनिया और एजाज खान के प्यार और टकरार की कहानी किसी से छिपी नहीं है। शो के दोरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और शो खत्म होने के 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन फरवरी 2024 में उनके ब्रेकअप की खबर आई जिससे हर कोई हैरान रह गया। चार साल का रिश्ता अचानक खत्म करने पर अब आखिरकार पवित्रा ने बात की है और एजाज को लेकर कुछ शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने इस रिश्ते में धर्म परिवर्तन पर बात की है।
पवित्रा ने ब्रेकअप पर की बात
एक मीडिया से बातचीत में पवित्रा ने कहा है कि एजाज संग ब्रेकअप की एक वजह धर्म को लेकर है। उन्होंने बताया कि वह इस रिश्ते में अपना धर्म बदलना नहीं चाहती थीं। उन्होंने टेली मसाला से कहा- कि जब वह एजाज संग रिश्ते में आई थीं, तभी उन्होंने बता दिया था कि वो कभी भी किसी कीमत पर अपना धर्म नहीं बदलेंगी।
ये भी पढ़ें- 'बिग बॉस 14' फेम एजाज़ खान और पवित्रा पुनिया का टूटा रिश्ता! 4 साल रिलेशनशिप के बाद अलग हुए कपल
उन्होंने कहा- मैं हिन्दू-मुस्लिम पर बात नहीं कर रही हूं लेकिन इंसान को अपने धर्म के प्रति वफादार होना चाहिए। चाहे कोई मुसलमान लड़की हिन्दू घर में जाए, तो हिन्दू को हक नहीं उसका धर्म बदलवाने का। उसी तरह एक हिन्दू लड़की अगर मुसलमान के जाए तो उन्हें भी कोई हक नहीं उसका धर्म परिवर्तन कराने का।
उन्होंने एजाज खान को नार्सेसिस्ट कहा है। पवित्रा ने ब्रेकअप को लेकर कहा कि एजाज खान काफी वक्त से उन्हें रिश्ते में दबाने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद रिश्ते में कुछ दिक्कतें आनी शुरू हो गईं। हालांकि उन्होंने इस रिलेशनशिप को बचाने की पूरी कोशिश की लेकि आखिरकार दोनों ने अलग होने का फैसला किया।