The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिसंबर को विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे। इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग संसद भवन के बालयोगी ऑडियोटोरियम में शाम 4 बजे रखी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्क्रीनिंग में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे। बता दें, सोमवार को इस फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान किया है।

'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी 27 फरवरी 2002 में गोधरा रेल्वे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने से 59 लोगों की मौत और उस दौरान हुए गोधरा दंगों पर आधारित है। जब ये घटना घटी थी तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

ये भी पढ़ें- Bollywood: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग को क्यों कहा अलविदा, फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे क्या वजह है? जानिए

इससे पहले पीएम मोदी एकता कपूर निर्मित इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने पिछले महीने एक्स पोस्ट पर फिल्म की तारीफ में कहा था- 'ये अच्छी बात है कि अब सच्चाई सामने आ रही है और वो भी इस तरह कि आम लोग भी इसे देख सकेंगे। एक गलत धारणा महज कुछ समय के लिए ही रहती हैं... अंत में, सच्चाई और तथ्य सामने आ ही जाते हैं।'

बता दें, द साबरमती रिपोर्ट की रिलीज के बाद इसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में टैक्स फ्री कर दी गई थी। इससे पहले यूपी सीएम योगी आदियत्यनाथ, एमपी सीएम मोहन यादव समेत अन्य राजनीतिज्ञ इस फिल्म को देख चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमिता शाह भी इस फिल्म की तारफी कर चुके हैं और उन्होंने लोगों से इसे देखने की अपील भी की थी।

ये भी पढ़ें- PM मोदी का फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पर शार्ट रिव्यू, लिखा- 'जो सच है, वो सामने आ ही जाता है'

विक्रांत ने एक्टिंग से लिया ब्रेक 
वहीं अभिनेता विक्रांत मैसी ने सोमवार (2 दिसंबर 2024) को एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान करते हुए करोड़ों फैंस को हैरान कर दिया। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए बताया कि साल 2025 में वह किसी फिल्म में आखिरी बार नजर आएंगे और अब वह एक हसबैंड, एक पिता और एक बेटे के रूप में अपने घर वापस लौट रहे हैं। बता दें, साल 2023 में विक्रांत की फिल्म 12वीं फेल के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।