Prabhas Wedding Rumours: साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट इलिजेबल बैचलर हैं। प्रभास की लव लाइफ को लेकर काफी कयास लगते रहते हैं। अब इन दिनों उनकी शादी की खबरें फैली हुई हैं। रूमर्स हैं कि 45 साल की उम्र में प्रभास दूल्हेराजा बनने जा रहे हैं और हैदराबाद के दामाद बनेंगे। लेकिन इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा हो गया है। शादी की खबरों पर एक्टर के करीबी की ओर से रिएक्शन सामने आया है।
बिजनेसमैन की बेटी संग शादी करेंगे प्रभास?
तेलुगु न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास के परिवारवालों ने उनके लिए दुल्हन ढूंढ ली है जो हैदराबाद के एक बिजनेसमैन की बेटी है। खबरें हैं कि घरवालों ने उनका रिश्ता पक्का कर दिया है और अब प्रभास हैदराबाद के दामाद बनेंगे और उनके परिवारवालों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
शादी की खबरों की सच्चाई
एक मीडिया रिपोर्ट ने प्रभास की टीम से संपर्क किया जिसमें पता चला है कि एक्टर की शादी की अफवाहें बेबुनियाद और गलत हैं। प्रभास की टीम ने हैदराबाद के एक व्यवसायी की बेटी से की शादी की खबरों का खंडन करते हुए कहा, "यह झूठी खबर है। कृपया इसे अनदेखा करें।" मुंबई में अभिनेता के स्पोक्सपर्सन ने भी इस खबर का खंडन किया और इसे फर्जी खबर बताया।
ये भी पढ़ें- 'जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही है': सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
बताते चलें, प्रभास की डेटिंग लाइफ को लेकर कई खबरें हैं। माना जाता है कि वह अपनी बाहुबली को-स्टार अनुष्का शेट्टी को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने अपनी डेटिंग रूमर्स को हमेशा से नकारा है। इसी बीच जब खबरें आईं कि प्रभास जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं तो लोगों का इशारा अनुष्का शेट्टी पर गया। लेकिन मीडिया में खबरें आईं कि प्रभास की दुल्हन अनुष्का नहीं बल्कि कोई और हैं। ये जानकर फैंस के होश उड़ गए। हालांकि नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास की शादी की अफवाहें झूठी हैं।