Video Viral: लंदन की गलियों में पति का हाथ थामे घूमती दिखीं दीपिका पादुकोण, ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस ने दिखाया बेबी बंप

Pregnant Deepika Padukone
X
लंदन की गलियों में पति का हाथ थामे घूमती दिखीं दीपिका पादुकोण, ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस ने दिखाया बेबी बंप
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है। जिसमें पति का हाथ थामे सड़को पर घूमती नजर आईं है।

Pregnant Deepika Padukone: बॉलीवु़ड ब्यूटी क्वीन दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। वहीं जल्द ही कपल पेरेंट्स बनने वाले हैं। इसी बीच लंदन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं।

लंदन की सड़को पर घूमती दिखीं दीपिका पादुकोण
दरअसल, सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दीपिका और रणवीर एक कैफे से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान
एक्ट्रेस ओवरसाइज ब्लैक शर्ट, ब्लू डेनिम और ब्लैक बूट्स में हमेशा की ही तरह काफी शानदार दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्लैक सनग्लासेस और बैग कैरी किया है, जो उनसे लुक पर काफी जच रहा है। दूसरी तरफ, एक्टर रणवीर सिंह भी ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड शर्ट और स्ट्राइप पैंट में हैंडसम लग रहे है। फिलहाल कपल का ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है। लोग इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

कपल का फिल्मी करियर
आपको बता दें, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' में एक साथ नजर आने वाले है। इस फिल्म में एक्ट्रेस महिला पुलिस ऑफिसर की भूमिका अदा करेंगी । वहीं फिल्म में एक्टर सिंबा के दमदार रोल में नजर आएंगे। एक बार फिर उनका एक्शन वाला अंदाज देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा दीपिका जल्द ही फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में दिखाई आएंगी। ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन जैसे सेलेब्स भी हैं। वहीं रणवीर भी फरहान अख्तर और कियारा आडवाणी की निर्देशित के फिल्म 'डॉन 3' में भी नजर आने वाले हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story