Priyanka and Nick Dinner Date : शादी की सालगिरह पर क्या पहनें...नहीं आ रहा समझ, तो प्रियंका और निक से लें टिप्स

Priyanka and Nick Dinner Date : प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस हमेशा से किसी न किसी खास मौके पर अपने फैशन और परफेक्ट केमिस्ट्री से सबका दिल जीत लेते हैं। इस बार भी दोनों अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर डिनर डेट पर निकले थे। इस दौरान कपल न्यूयॉर्क की सड़कों पर दिखाई दिए और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों ने एक जैसे ब्लैक आउटफिट्स पहनकर स्टाइल और क्लासी लुक का नया उदाहरण पेश किया।
प्रियंका का ग्लैमरस अंदाज
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ड्रेस को बोल्ड और ओवरसाइज्ड ब्लैक लेदर जैकेट के साथ स्टाइल किया। इस जैकेट की कड़ी और चौड़ी कंधों वाली डिजाइन ने उनके पूरे लुक को एक शानदार टच दिया। जैकेट का अनबटन जिप उनकी लुक में एक कैज़ुअल स्टाइल जोड़ रहा था। यह जैकेट उनकी एलिगेंट और सॉफ्ट ड्रेस के साथ बिल्कुल परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट में था।
प्रियंका के बालों की स्टाइल और मेकअप भी उनकी ड्रेस के साथ मेल खा रहा था। उनका मेकअप सर्दियों की चमकदार और फ्रेश त्वचा पर आधारित था, जिसमें एक हेल्दी और ग्लोइंग फिनिश दिख रही थी।

इसे भी पढ़े: Sonam Kapoor Bold Look : फैशन क्वीन के ग्रीन गाउन ने मचाया तहलका, देखिए ये हॉट अवतार
निक का स्टाइलिश लुक
निक जोनस ने भी ब्लैक आउटफिट में अपने क्लासी स्टाइल को दर्शाया। उन्होंने क्लीन और फिट ब्लैक जैकेट और पैंट्स पहन रखे थे, जो उनकी पर्सनालिटी के साथ पूरी तरह मेल खा रहे थे। उनका सिंपल और क्लासिक लुक प्रियंका के ग्लैमरस अंदाज के साथ मैच कर रहा था।
दोनों का ट्विनिंग मोमेंट
प्रियंका और निक का यह ट्विनिंग मोमेंट उनके फैंस के लिए एक और खास मौका था। यह जोड़ी जब भी साथ नजर आती है, अपने अंदाज और बॉन्डिंग से सबका दिल जीत लेती है। उनकी केमिस्ट्री और एक-दूसरे के स्टाइल को कॉम्प्लीमेंट करने का तरीका उन्हें एक आदर्श कपल बनाता है।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की यह एनिवर्सरी न सिर्फ उनके प्यार और साथ का जश्न थी, बल्कि यह उनके फैशन स्टाइल का भी उत्सव थी। इस जोड़ी ने अपने ब्लैक आउटफिट्स में यह दिखा दिया कि कैसे सादगी और स्टाइल को एक साथ लाकर एक यादगार लुक बनाया जा सकता है। फैंस को यह जोड़ी हमेशा की तरह इस बार भी पूरी तरह से इंस्पायर कर गई।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS