Logo

Nick Jonas Video: बी-टाउन के फेवरेट कपल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वहीं हॉलीवुड के मशहूर सिंगर निक जोनस अपनी आवाज से हर किसी को दिवाना बना देते हैं। हलांकि, सिंगर काफी लंबे वक्त से दुनिया भर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनकी हालत देखकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं। इस वीडियो में प्रियंका के पति अपने चाहने वालों से माफी मांगते भी नजर आए हैं।   

निक जोनस ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, निक जोनस अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने फैंस से मांफी मांगते नजर आ रहे हैं और उस  वीडियो में कहते है कि, "मेरे पास आपको सुनाने के लिए कोई खास खबर नहीं है। लेकिन मैं आप सबसे बताना चाहता हूं कि कुछ दिन पहले मुझे अजीब सा फील होने लगा था और जब मैं उठा, तो देखा मेरी आवाज जा चुकी थी। पिछले दो-ढाई दिन के बाद मेरी हालत और भी बदतर हो गई। मैं कल से पूरा दिन बिस्तर पर पड़ा हुआ हूं। शरीर में खुजली, गले में खराश और बहुत बुरी खांसी है।"

फैंस से प्रियंका के पति ने मांगी माफी
वहीं फैंस से मांफी मांगते हुए निक आगे कहते है कि ''मुझे जोनस ब्रदर्स का शो रीशेड्यूल होने पर बिल्कुल अच्छा फील नहीं हो रहा है और मुझे बस  इन चीजों से उबरने और उनको हराने की जरूरत है। मुझे खेद है। मुझे आप लोगों को निराश करने से नफरत है। आप हमारा सपोर्ट करते हैं। लेकिन मैं जानता हूं कि आप में से कई लोग इस शो में शामिल होने के लिए निकल भी चुके हैं। बस मैं आप सबसे इतना कहना चाहता हूं, कि मुझे माफ कर दीजिए और इस बात से मेरा दिल टूट गया है।"

निक जोनस को हुआ 'इन्फ्लुएंजा ए'
आपको बता दें, निक जोनस को 'इन्फ्लुएंजा ए' हो गया है। जिसकी वजह से उनके कॉन्सर्ट को रीशेड्यूल किया गया है। वहीं यह शो अगले हफ्ते होने वाला था। लेकिन अब अगस्त के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया है।