Pushpa 2 box office collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा ‘पुष्पा 2' का जलवा, 24वें दिन पार किया ₹1140 करोड़ का आंकड़ा

Pushpa 2 box office collection Day 24
X
Pushpa 2 box office collection Day 24
Pushpa 2 box office collection: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने भारत में अब तक 1141.35 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन कर लिया है।

Pushpa 2 box office collection Day 24: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। चौथे हफ्ते में भी यह फिल्म डबल डिजिट में कमाई कर रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में अब तक 1141.35 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन कर लिया है।

24वें दिन इतने रुपए कमाई (Pushpa 2 box office collection Day 24)
चौथे शनिवार को फिल्म ने ₹12.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। जिससे भारत में फिल्म की कुल कमाई ₹1141.35 करोड़ हो गई। पहले हफ्ते में फिल्म ने ₹725.8 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरे और तीसरे हफ्ते में क्रमशः ₹264.8 करोड़ और ₹129.5 करोड़ का कलेक्शन हुआ। हिंदी बेल्ट में यह फिल्म चौथे हफ्ते में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है और वर्ल्ड वाइड ₹1700 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

क्रिकेटर नितीश कुमार रेड्डी पर भी चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार (Nitish Kumar Reddy Pushpa 2)
भारतीय क्रिकेटर नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। जब उन्होंने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया, तब रेड्डी ने इसे अल्लू अर्जुन के मशहूर सिग्नेचर स्टेप ‘मैं झुकेगा नहीं’ के रूप में जश्न मनाया। यह पल दर्शकों के लिए खास था।

नितीश कुमार रेड्डी ने मैच में शतक भी पूरा किया, जिस पर ‘टीम पुष्पा’ ने बधाई देते हुए लिखा, “यह WILD FIRE पारी थी। आपके पहले टेस्ट शतक पर बधाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story