Pushpa 2: रिलीज से पहले कमाई के रिकॉर्ड तोड़ेगी 'पुष्पा 2', एडवांस बुकिंग में RRR और 'जवान' भी पीछे

Pushpa 2 The Rule Advance Booking
X
'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Pushpa 2 Advance Booking: इस साल की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' जल्द रिलीज के लिए तैयार है। इससे पहले विदेश में इसकी एडवांस बुकिंग जबरदस्त तरीके से हो रही है।

Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म 5 दिसंबर 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ग्रैंड रिलीज से पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ नोट छापने शुरू कर दिए हैं। अमेरिका में पुष्पा 2 की रिलीज से पहले जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है जिससे संभावना है कि फिल्म को बंपर ओपनिंग मिल सकती है। ये फिल्म पहले से ही 'आरआरआर' और 'जवान' जैसी फिल्मों का आकड़ा छू रही है।

अमेरिका में जबरदस्त एडवांस बुकिंग
अमेरिका में फिल्म की ग्रैंड रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। ट्रेड ट्रैकर वेंकी बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, " सोमवार को पुष्पा 2: द रूल का यूएसए में प्रीमियर के लिए 900 लोकेशन के 3420 शो में एडवांस सेल्स का बिजनेस $1,383,949 (लगभग 11 करोड़) रहा और 50,008 टिकट बिके।" वहीं संडे को फिल्म के 50 हजार से अधिक टिकट बिके थे और इसने तब लगभग ₹12 करोड़ का आंकड़ा छुआ था।

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Song Out: 'पुष्पा 2' से श्रीलीला का आइटम सॉन्ग रिलीज, 'किसिक' में अल्लू अर्जुन संग जमी जोड़ी

तमाम ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि 'पुष्पा 2' नौ दिनों में 1.5 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर जाएगी। अगर एडवांस बुकिंग के आंकड़े ऐसे ही रहे तो ये फिल्म जल्द ही एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और शाहरुख खान-स्टारर ‘जवान’ को अमेरिकी कमाई में पीछे छोड़ देगी। बता दें, इन दोनों फिल्मों ने नॉर्थ अमेरिका में $15 मिलियन से अधिक की कमाई की थी और वहां की टॉप 5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्मों में से एक है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story