Pushpa 2 Fan Death: 'पुष्पा 2' देखने गए शख्स की थिएटर में मौत, हॉल में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच

Pushpa 2 The Rule Fan Died
X
'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई थई।
Allu Arjun Fan Died: आंध्र प्रदेश के एक थिएटर में 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फैन थिएटर में नशे की हालत में था।

Allu Arjun Fan Died: 'पुष्पा 2: द रूल' जब से रिलीज हुई है तब से दुनियाभर में गदर मचा रही है। देश से लेकर विदेशों तक फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं। इसी बीच एक बुरी खबर आई है। अल्लू अर्जुन के एक फैन की पुष्पा 2 देखते समय मौत हो गई। शख्स फिल्म देखने के लिए थिएटर में गया था। लेकिन जब हॉल खाली हुआ तो उसकी लाश मिली।

मामला आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 के मैटिनी शो के दौरान सोमवार को आंध्र प्रदेश में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की थिएटर में लाश मिली।

थिएटर में मिली शख्स की लाश
पीटीआई के हवाले से कल्याणदुर्गम के डीएसपी रवि बाबू ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे थिएटर के सफाई कर्मचारियों को एक लाश मिली जो 35 वर्षीय हरिजन मदनप्पा की बताई जा रही है। वह नशे की हालत में रायदुर्गम में दोपहर करीब 2:30 बजे फिल्म के मैटिनी शो देखने पहुंचा था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और शख्स की मौत का कारण पता लगा रही है।

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Worldwide Collection: हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही 'पुष्पा 2', महज 6 दिनों में 1000 करोड़ से इंच भर दूर!

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मदनप्पा चार बच्चों के पिता थे और उसे शराब की लत थी। वह पहले से ही नशे में था और थिएटर के अंदर नशे में धुत था।

स्क्रीनिंग में फीमेल फैन की मौत
आपको बता दें, ये वाकया तब सामने आया है जब हाल ही में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की मौत हुई थी। 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी और को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ हैदराबाद के एक थिएटर में पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस दौरान वह फैंस से मिले और यात्रा कर रहे थे तभी कथित तौर पर भगदड़ मच गई, जिसके कारण एक फीमेल फैन की भगदड़ में मौत हो गई। महिला और उसके बेटे को घायल आलत में अस्पताल ले जाया गया था लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story