Logo
Pushpa 2 Box Office Collection: दुनियाभर में पुष्पा 2 करोड़ों नोट छाप रही है। रिलीज के 27 दिनों में फिल्म ने 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब आमिर खान की 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ेगी या नहीं, जानें कुल कलेक्शन।

Pushpa 2 BO Collection Worldwide: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर एपिक ड्रामा फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनी है। बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के झंडे गाड़ रही इस फिल्म को रिलीज हुए 27 दिन हो गए हैं और अब भी बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कब्जा जमाए बैठी है। सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी पुष्पा 2 का फायर अंगार की तरह बरस रहा है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें 27 दिनों में अल्लू अर्जुन की ये फिल्म साल की बड़ी गेम चेंजर साबित हुई है। 

दंगल के रिकॉर्ड से कुछ इंच दूर
सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 को विदेशों में खूब प्यार मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, जर्मनी, सिंगापुर, यूके, संयुक्त अरब अमीरात से लेकर तमाम विदेशी शहरों के सिनेमाघरों में फिल्म हिट साबित हो रही है। दुनियाभर में काबिज पुष्पा 2 ने अब तक कई बड़ी हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। अब इसके सामने सबसे बड़ी भारतीय फिल्म दंगल का रिकॉर्ड है जिसे अल्लू अर्जुन की ये फिल्म तोड़ पाएगी या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा। हालांकि दंगल के कलेक्शन से ये फिल्म बस कुछ ही दूरी पर है।

ये भी पढ़ें- Pushpa 2: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा ‘पुष्पा 2' का जलवा, 24वें दिन पार किया ₹1140 करोड़ का आंकड़ा

साल के अंत यानी 31 दिसबंर 2024 तक पुष्पा 2 का कितना रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जानिए।

  • ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक, पुष्पा 2 ने 27वें दिन वर्ल्डवाइड 8.76 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 
  • जिसके बाद इसका टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1726.91 करोड़ रुपए हो गया है। 
  • वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक पुष्पा 2 ने 1171.45 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 

ये फिल्म पहले ही साउथ फिल्म प्रभास की बाहुबली 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी है। वहीं दंगल की बात करें, पुष्पा 2 आमिर खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के महज 300 करोड़ रुपए दूर है। बता दें, दंगल (2016) ने 2070 करोड़ रुपए का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। 

5379487