Logo
Radhika Merchant Simple Look : धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट ने अपनी सादगी से सभी का ध्यान आकर्षित किया।

Radhika Merchant Simple Look : धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट ने अपनी सादगी और फैशन सेंस से सभी का ध्यान आकर्षित किया। अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका ने नीले रंग का को-ऑर्ड सेट पहना, जिसमें एक साधारण बटन-डाउन शर्ट और फ्लेयर्ड पैंट शामिल थे।

बता दें, राधिका मर्चेंट का ये पैंट और शर्ट कॉटन-कैशमीयर कपड़े से बनी हुई थी। इसमें कॉलरदार नेकलाइन, सफेद बटन और पूरी आस्तीनें दिखाई दे रही थी। यह शर्ट डेनिम और कैजुअल लुक का अनोखा मेल प्रस्तुत करती है।

राधिका ने एसेसरीज में क्या चुना था 

अपने लुक को निखारने के लिए राधिका ने बेल्ट और सैंडल्स का चयन किया। यह सभी एसेसरीज उनके परिधान में चार चांद लगा रहे थे और उनकी सादगी को और ज्यादा खूबसूरत बना रहे थे। राधिका मर्चेंट का यह साधारण लुक एक बार फिर साबित करता है कि सादगी में भी खूबसूरती हो सकती है। उनका यह पहनावा और एसेसरीज का चयन उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है, जो सहजता और स्टाइल का बेहतरीन संगम चाहते हैं। इस समारोह में राधिका ने अपने लुक से यह साबित कर दिया कि सही फैशन सेंस से आप हर मौके पर आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। 

इसे भी पढ़े : Mira Kapoor Blue Belted Dress : मीरा कपूर का बेमिसाल फैशन स्टाइल, नीले रंग की ड्रेस में सबका ध्यान किया आकर्षित

समारोह में कई सितारे शामिल हुए थे 

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में राधिका मर्चेंट के अलावा कई जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत की। इनमें शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, सैफ अली खान, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, विद्या बालन और अन्य सितारे शामिल थे। राधिका के साथ-साथ नीता अंबानी, ईशा अंबानी और मुकेश अंबानी भी इस खास मौके पर मौजूद थे।

5379487