Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि राही और माही के बीच झगड़ा हो जाता है और उन दोनों का झगड़ा इतना आगे बढ़ जाता है कि गुस्से में राही माही को थप्पड़ मारने जाती है। लेकिन माही  बीच से हट जाती है और वो थप्पड़ बा को पड़ जाता है। जिसके बाद बा घर छोड़ने का फैसला कर लेती है।  

बेसुध हालत में सड़कों पर चलेगी राही 
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही को बा पर हाथ उठाने का काफी अफसोस होगा और बेसुध हालत में सड़कों पर चलेगी। तब प्रेम आकर उसे संभालेगा। दूसरी तरफ, किंजल-पाखी और तोषू बा के घर छोड़ने के से काफी परेशान होंगे और जल्द से जल्द उन्हें ढूंढने को बोलेंगे। तभी अनु की रसोई की गीता अनुपमा का नाम लेते हुए आएगी। तब तोषू उनसे पूछेगा कि क्या हुआ गीता बहन। इस दौरान वो बोलेगी कि राही की वजह से मेरा पति मौत के मुंह में पहुंच गया है और उसकी बात सुनकर सभी हैरान हो जाएंगे। इतना ही नहीं, वो धमकी देगी कि अगर मेरे पित को कुछ भी हुआ तो मैं राही को छोडूंगी नहीं। 

ये भी पढ़ें- माही से जबरदस्ती करने की कोशिश करेगा अंश का दोस्त, बा को पड़ेगा थप्पड़, घर छोड़ने का लेंगी फैसला

लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे राही और प्रेम
वहीं जब राधा अकेली बैठी होगी। तब माही उसके पास आएगी और उससे पूछेगी कि वह यहां अकेली बैठी क्या कर रही है? तब राधा बोलेगी कि मैं राही दीदी का इंतजार कर रही। इस पर माही पूछेगी कि राही कहां गई है? तो वो बताएगी कि प्रेम भईया के साथ कहीं गई हैं। दरअसल, जब राही अकेली बैठी रो रही होगी। तभी प्रेम आएगा और राही उसके सामने अपना दर्द बयां करेगी। कि उसने कोई गलती नहीं की है। इसके बाद प्रेम उसे एक लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाने का फैसला करेगा, ताकि राही को अच्छा महसूस हो।

सुनसान रास्ते में खराब होगी गाड़ी
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि राही प्रेम के कंधे पर सिर रखकर सो जाएगी और दोनों एक साथ वक्त बिताएंगे। लेकिन जब राही और प्रेम सुनसान रास्ते पर गाड़ी लेकर चले जा रहे होंगे। तभी अचानक उनकी कार खराब हो जाएगी और प्रेम बोनट खोलकर ठीक करने की कोशिश करेगा। इस दौरान राही अपने फोन में सिग्नल लाने की कोशिश करेगी। लेकिन सिग्नल नहीं मिलेगा। उधर माही प्रेम को लेकर काफी परेशान होगी और बार-बार उसे कॉल करेगी। लेकिन उसका कॉल नहीं लगेगा।