Anupama Spoiler: दिवाली के जश्न में राही का दिखेगा नया अवतार, बेटी को यूं देखकर अनुपमा के उड़ेंगे होश

 Anupama Spoiler
X
दिवाली के जश्न में राही का दिखेगा नया अवतार, बेटी को यूं देखकर अनुपमा के उड़ेंगे होश
टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दिवाली के मौके पर अनुपमा स्टेज पर डांस करेगी। तभी उसकी बेटी राही भी आकर डांस करने लगेगी। जिस देखकर सभी के होश उड़ जाएंगे। 

Anupama Spoiler 3 Nov: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अनुपमा के पैसों को बा अपनी बेटी को डॉली को खर्च करने के लिए दे देती है और राही पैसे ईशानी बा के कमरे में छिपा देती है। वहीं राही बा के कमरे से वो रखे पैसे चुरा लेती हैं और ईशानी उसका वीडियो बना लेती है। ये वीडियो देखकर बा अनुपमा को सुनाने लगती है।

चोरी के बाद प्रेम संग वापस आएगी राही
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही वापस कृष कुंज आएगी। उसके साथ प्रेम भी आएगा। वहीं दोनों को साथ देखकर बा और बाकी घरवालों खूब सुनाएंगे। लेकिन राही सभी को अपनी सिचुएशन समझाने की कोशिश करेगी। तभी पाखी बोल पड़ेगी कि पैसों की जरूरत है, तो काम करों ना। इसी बीच सभी एक-दूसरे से भिड़ जाएंगे और लड़ना शुरू कर देंगे।

जानकी के कारण शाह परिवार मनेगी दिवाली
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि कृष कुंज के बाहर सभी दिवाली का जश्न मनाएंगे। लेकिन शाह परिवार के लोग चुप चाप बैठे होंगे। तभी जानकी अनुपमा के घर में जाकर पूछेगी कि सन्नाटा क्यों छाया हुआ है, तो कोई जवाब नही देंगा। इसके बाद जानकी अनुपमा का हाथ पकड़कर बाहर ले जाएगी और कहेगी कि रोशनियों का त्योहार है और आप लोग ऐसे बुझे-बुझे हैं। वहीं फिर धनतेरस का त्योहार मनाने के लिए शाह परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर आएंगे और अनुपमा भी सभी के साथ सेलिब्रेट करने लगेगी।

राही को देखकर शाह परिवार के उड़ेंगे होश
टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि अनुपमा स्टेज पर डांस करेगी। तभी उसकी बेटी राही भी पारंपरिक कपड़ों में आकर डांस करने लगेगी। जिससे सभी के होश उड़ जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story