Anupama Spoiler 1 Dec: 'अनु की रसोई' के लिए नए रूल्स बनाएंगी राही, बेटी पर भड़केगी अनुपमा

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सभी लोग सुबह-सुबह 'राही की रसोई' पहुंचेंगे। तब राही सबको कंपनी के नए रूल के बारे में बताएगी और ये सब देखकर अनुपमा हैरान हो जाएगी।;

Update:2024-12-01 10:34 IST
Anupama Spoiler 1 DecAnupama Spoiler 1 Dec
  • whatsapp icon

Anupama Spoiler 1 Dec: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि राही वापस से अनु की रसोई की ओपनिंग करती है। लेकिन वह 'अनु की रसोई' के नाम की जगह 'राही की रसाेई' कर देती है और इसे देखकर शाह परिवार हैरान हो जाता है। साथ ही बा भी राही की तारीफ करने लगती हैं। 

'अनु की रसोई' के लिए नए-नए रूल्स बनाएंगी राही 
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि सभी लोग सुबह-सुबह 'राही की रसोई ' पहुंचेंगे। तब राही सबको कंपनी के नए रूल के बारे में बताने लगेगी। इस दौरान जानकी बहन बोलेंगी कि सब यहां पर अपना काम निपटा कर आते हैं। लेकिन काम हमेशा पूरा होता है। इस पर राही बोलेगी कि जानकी बहन पहले अनुपमा जी के हिसाब से यहां पर सब कुछ होता था, लेकिन अब मेरे हिसाब से होगा। इतने में वहां अनुपमा और माही आ जाएंगे। तब राही माही को रजिस्टर में साइन करने को बोलेगी कि लेकिन माही मना कर देगी। जिससे राही भड़क जाएगी। फिर अनुपमा सबके बिहॉफ पर साइन कर देगी। 


 
ये भी पढ़ें - राही जीतेगी अनुपमा का चैलेंज, 'अनु की रसोई' के लिए लेगी बड़ा फैसला, शो में आएगा ट्विस्ट

राही और माही में होगी बहस 
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि सभी लोग मिलकर खाना तैयार करेंगे। इस बीच अनुपमा एक भयानक सपना देखेगी और काफी डर जाएगी। वो सपने में देखेगी कि राही को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आएगी इस डर की वजह से राही खुद को चाकू मार लेगी। इसके बाद राही जब खाना खा रही होगी। तब बा उसे खाना परोसेंगी और ये देखकर माही भड़क जाएगी। इस वजह से राही और माही में बहस हो जाएगी। माही सारी गलतियों का इल्जाम राही पर लगाएगी। इतना ही नहीं, राही हाथ छोड़ने को बोलेगी कि लेकिन वो छोड़ेगी। तब राही उसे धक्का दे देगी और माही दिवार में लड़ जाएगी। अनुपमा ये सब कुछ गुस्सा राही पर निकाल देगी। 

Similar News