Anupama Spoiler 27 Nov: तोषू को जमकर लताड़ेगी राही, प्रेम और अनुपमा होंगे खुश, शो में आएगा ट्विस्ट

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि 'अनु की रसोई' को लेकर तोषू और राही में जमकर बहस होगी। वहीं अनुपमा और प्रेम राही को यूं देखकर काफी खुश हो जाएंगे।;

Update:2024-11-27 10:36 IST
Anupama SpoilerAnupama Spoiler
  • whatsapp icon

Anupama Spoiler 27 Nov: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि राही तोषू के साथ मिलकर 'अनु की रसोई' में प्रॉफिट कमाने के नए-नए प्लान बनाती है। इसके बाद परी राही को अपना डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहनने को बोलती है और जैसे ही राही ड्रेस पहनकर बाहर आती है। वह प्रेम से टकरा जाती है और दोनों एक-दूसरे पर गिर जाते हैं। ये सब देखकर माही राही पर भड़क जाती है और उसे सुनाने लगती है। 

रिश्तों को लेकर अनुपमा से बड़ी बात कहेंगी बा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही और प्रेम एक साथ मार्केट जा रहे होंगे। तभी माही उनके साथ चलने को बोलेगी। लेकिन राही और प्रेम दोनों अपने साथ चलने से इनकार कर देंगे। इसके बाद दोनों मार्केट जाएंगे और अनु की रसोई के लिए सारा सामान खरीदेंगे। इस दौरान बा अनुपमा से राही को वापस भेजने की बात करेंगी। तब अनुपमा वनराज का नाम लेकर बा मुंह बंद कर देगी। लेकिन जाते-जाते बा उसे बोलेंगी कि जिस रंगीन धागे को तु सजाना चाहती हैं ना, वो एक दिन ऐसे ही सुई की तरह ही तुझे चुभेगा। 

ये भी पढ़े- तोषू को अपने प्लान में शामिल करेगी अनुपमा की बेटी, राही और प्रेम को यूं देखकर भड़केगी माही

राही की बातें सुनकर खुश होंगे प्रेम और अनुपमा
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि प्रेम और राही मार्केट से जब घर लौटेंगे। तभी तोषू राही से कलपेश यानी होलसेल बिजनेसमैन से मिलवाएगा। वो अपने सामान को राही को दिखाएगा। लेकिन राही को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा और वो उसे बाहर जाने के लिए बोल देगी। तभी वो शख्स अनुपमा को पागल बोलेगाा और ये सुनकर राही भड़क जाएगी। उससे तमीज में रहकर बात करने को बोलगी। साथ ही बोलेगी कि मेरी मां को अगर एक भी फालतू शब्द बोला, तो मैं तुझे नहीं छोड़ूंगी। ये सुनकर अनुपमा और प्रेम खुश हो जाएंगे। 

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि तोषू को भी राही जमकर सुनाएगी और बोलेगी कि बिजनेस मुझे भी बढ़ाना है लेकिन लोगों की परख होनी चाहिए। तब तोषू बोलेगा कि इससे हमें क्या मतलब है। इस पर राही जवाब देगी कि प्रॉफिट मुझे भी कामना है, लेकिन अपना ईमान बेचकर नहीं। 

Similar News