Anupama Spoiler 30 Oct: बा और पाखी की बोलती बंद करेगी राही, कृष कुंज में मचाएगी तोड़फोड़

Anupama Spoiler 30 Oct
X
बा और पाखी की बोलती बंद करेगी राही, कृष कुंज में मचाएगी तोड़फोड़
टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बा और पाखी राही यानी आध्या को खूब खरीखोटी सुनाएंगे। तब आध्या भी उन्हें करारा जवाब देगी। इतना ही नहीं, वह कृष कुंज में तोड़फोड़ मचा देगी।

Anupama Spoiler 30 Oct: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अनुपमा के लिए एक पार्सल आता है, जो आध्या और प्रेम ले लेते हैं। इसमें अनुपमा को एक चिट्ठी मिलती है, जो अनुज के नाम से आई होती है और ये देखकर अनुपमा खुश हो जाती है। दूसरी तरफ, अनुपमा अनु की रसोई बचाने के लिए अनुज की आखिरी निशानी गिरवीं रख देती है। जिसे देखकर आध्या भड़क जाती है।

अनुज का लेटर पढ़कर खुश होगी अनुपमा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज के नाम का लेटर पढ़कर वह एक खाली जगह पर चली जाएगी। वहां पर वह उस लेटर को निहारती रहेगी। दूसरी तरफ, अनुपमा के घर में आध्या बच्चों के साथ मिलकर ब्रेसलेट बनाएगी। तभी बा, किंजल और पाखी मिलकर आध्या को ताने देने लगेंगे। इस दौरान आध्या भी उन्हें करारा जवाब दे देगी और पहले बा को खूब बोलेगी। इसके बाद वनराज को भगोड़ा बताकर लीला बहुत को सुनाएगी।

शाह परिवार के बच्चों के सामने अपना दर्द बयां करेगी आध्या
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि आध्या इतने पर चुप नहीं होगी। वह किंजल और पाखी को भी खुब बोलेगी। इसके बाद बा भी आध्या को आश्रम के नाम का ताना देंगी। इसके बाद आध्या घर में तोड़फोड़ मचा देगी और वहां से बाहर चली जाएगी। हालांकि, उसके पीछे-पीछे अंश, माही और परी भी जाएंगे। फिर आध्या इन तीनों से खूब रोएगी और अपना दर्द बयां करेगी। इन सबके बीच अनुपमा अनुज का लेटर पाकर बहुत खुश होगी और आखिर में वह तय करेगी कि वह अब अपनी बेटी के लिए जिएगी और सबको साइड रखकर आध्या का ख्याल रखेगी। इस दौरान वह चिल्ला-चिल्लाकर अनुज के लिए अपने प्यार का इजहार करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story