Rahul Bhatt: 90 के दशक की शुरुआत में जब पूजा भट्ट बॉलीवुड में तेज़ी से उभर रही थीं, तब एक मैगज़ीन फोटोशूट ने सबका ध्यान खींचा। इस तस्वीर में पूजा अपने पिता महेश भट्ट को होठों पर किस करती नज़र आईं। यह फोटो उस समय मीडिया और जनता के बीच जबरदस्त विवाद का विषय बन गई थी। अब सालों बाद, पूजा के भाई राहुल भट्ट ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उनके परिवार ने इसे कभी मुद्दा नहीं माना।
हमें फर्क नहीं पड़ता- राहुल भट्ट
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में राहुल भट्ट ने कहा, "कुछ फर्क नहीं पड़ता है। यह बत्तख की पीठ से पानी की तरह है। हमें मालूम है सच क्या है... हमने बचपन से देखा है यार।" इसके बाद राहुल ने बताया कि फिल्मी परिवार के बच्चे या तो बहुत परेशान होते हैं या बहुत मजबूत। लोगों को लगता है हमें फर्क पड़ता है, मगर नहीं।
भट्ट परिवार पहले भी दे चुका है सफाई
यह पहला मौका नहीं है जब भट्ट परिवार ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी हो। इससे पहले, 2023 में एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने इस तस्वीर को लेकर कहा था कि यह एक मासूम पल था, जिसे लोगों ने गलत निगाहों से देखा।
उन्होंने कहा था, “अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिए से देख सकते हैं, तो वे कुछ भी कर सकते हैं। फिर हम पारिवारिक मूल्यों की बातें करते हैं, ये बहुत बड़ा मज़ाक लगता है।”
बता दें कि इस विवाद के बाद पूजा भट्ट को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। कई लोगों ने इसे अनुचित ठहराया, तो कुछ ने इसे एक कला के हिस्से के तौर पर देखा। मगर बावजूद इसके, पूजा ने अपने करियर को संभाला और अपनी पहचान बनाई।
सोशल मीडिया पर मिलते हैं मिलेजुले रिएक्शन
आज भी जब यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होती है, तो लोग इस पर अपनी राय जाहिर करते हैं। कुछ इसे बेशर्मी बताते हैं, तो कुछ इसे एक पिता-बेटी के खुलेपन की निशानी मानते हैं। लेकिन भट्ट परिवार ने कभी इन बातों से खुद को प्रभावित नहीं होने दिया।
(काजल सोम)