Logo
Raid 2 Teaser: अजय देवगन और रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेड 2' का टीजर रिलीज हो चुका है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Raid 2 Teaser: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेड 2' का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म का टीजर सामने आते ही दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी पर आधारित है, जिसमें रितेश देशमुख दादाभाई के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं।

शुक्रवार, 28 मार्च को फिल्म का टीजर टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया, जिसकी जानकारी फिल्म के कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। रितेश देशमुख और अजय देवगन ने एक्स पर लिखा- 74वीं छापेमारी, 4200 करोड़। इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी। 'रेड 2' टीज़र अब जारी हो चुका है। फिल्म 1 मई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

फिल्म का टीजर 1 मिनट 6 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत बाइक की आवाज के साथ होती है। इसके बाद पुलिस की गाड़ियों का काफिला दिखाया जाता है। उसके बाद बैकग्राउंड में एक व्यक्ति की आवाज सुनाई देती है, जो कहता है, "ताउजी, टैक्स का मामला तभी-तभी के फाइन देकर सुलझाया जा सकता था।"

ये भी पढ़ें- Raid 2: अजय के सामने 'दादा भाई' बनकर खड़े होंगे रितेश देशमुख, 'रेड 2' से जारी हुआ फर्स्ट लुक

उसके बाद अमय पटनायक अपनी टीम के साथ दादा भाई के घर पर 75वीं रेड डालने के लिए निकल जाता है। बता दें कि सोशल मीडिया पर रितेश देशमुख का किरदार खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म साल 2018 में आई 'रेड' का सीक्वल है, जो आयकर विभाग की छापेमारी पर आधारित है। फिल्म में आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की वापसी दिखाई गई है, जिसे देखने के लिए दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में रितेश देशमुख दादाभाई की दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं।

वहीं, फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी शामिल हैं। बता दें कि फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

jindal steel jindal logo
5379487