Vettaiyan Trailer: 'वेट्टैयन' में 33 साल बाद दिखेगी रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी, फिल्म में क्या है खास, जानें

Vettaiyan Trailer: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की अपकिमंग फिल्म वेट्टैयन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 33 साल बाद ये जोड़ी पर्दे पर लौट रही है। इस फिल्म में और कौन-से कलाकार हैं और क्या है स्टोरी लाइन, जानिए।;

Update: 2024-10-03 06:43 GMT
Vettaiyan trailer release
Vettaiyan trailer
  • whatsapp icon

Vettaiyan Trailer: साउथ सुपस्टार रजनीकांत की नई फिल्म 'वेट्टैयन' का जबरदस्त ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में सबसे बड़ा सरप्राइस अमिताभ बच्चन हैं। 33 साल के बाद अमिताभ और रजनीकांत एक फिल्म में साथ आए हैं। वहीं अमिताभ बच्चन की ये पहली तमिल मूवी है।

वेट्टैयन का ट्रेलर रिलीज
वेट्टयन का ट्रेलर 2 मिनट 39 सेकेंड का है जिसमें ढेर सारा सस्पेंस, थ्रिलर और एक्शन है। कहानी एक सस्पेंस मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी है जिसमें रजनीकांत पुलिस ऑफिसर बनकर मुजरिम को सजा दिलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ट्रेलर में थलाइवा को अपने पेटेंट अवतार में जबरदस्त एक्शन कर गुंडो से मारपीट करते देखा जा सकता है। वहीं अमिताभ बच्चन एक हाई ऑफिसर के किरदार में हैं जो जस्टिस के लिए समर्थन करते दिख रहे हैं। 

Full View

फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती भी अहम रोल में नजर आएंगे। ये एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसका ट्रेलर भी पाचों भाषाओं में 2 अक्टूबर को रिलीज किया गया है। इस फिल्म को टीजे ग्नानवेल ने डायरेक्ट किया है। 

अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर होगी रिलीज
सबसे खास बात ये है कि वेट्टयन को अमिताभ बच्चन के 82वें जन्मदिन यानी 10 अक्टूबर 2024 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वहीं ये रजनीकांत की 170वीं होगी। 33 साल बाद अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इसकी रिलीज के इंतजार में हैं। आखिर बार दोनों ने 1991 में फिल्म 'हम' में साथ काम किया था। 

Similar News