Jailer 2: राउडी बनकर लौटे 74 साल के रजनीकांत, 'जेलर 2' में दिखाएंगे दम, देखें जबरदस्त Teaser

Jailer 2: सुपरस्टार रजनीकांत अपनी अगली फिल्म 'जेलर 2' लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने 'जेलर 2' का अनाउंसमेंट करते हुए फिल्म का पहला टीजर शेयर किया है। रजनीकांत की दमदार वापसी आपको हैरान कर देगी।;

Update:2025-01-15 13:24 IST
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' (2023) के सीक्वल 'जेलर 2' का ऐलान हुआ है।Rajinikanth film Jailer 2 announced, watch teaser
  • whatsapp icon

Jailer 2 Teaser: इन दिनों साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। 'पुष्पा 2' के कहर के बाद फैंस के बीच एक और बड़ी खुशखबरी है। साउथ सिनेमा के लेजेंड्री एक्टर रजनीकांत 74 साल की उम्र में एक बार फिर पर्दे पर गदर काटने आ रहे हैं। रजनीकांत ने अपनी अगली फिल्म 'जेलर 2' का अनाउंसमेंट कर दिया है। मेकर्स ने जेलर 2 का पहला टीजर शेयर करते हुए फैंस को गुड न्यूज दी है। 

जेलर 2 का टीजर
रजनीकांत की 2023 में आई फिल्म 'जेलर' का सीक्वल का ऐलान हो गया है। पोंगल के मौके पर मेकर्स ने इसका पहला टीजर रिलीज किया जिसमें थलाइवा अपने दमदार लुक में सबको हैरान कर रहे हैं। 'जेलर 2' का टीजर 4 मिनट का है। टीजर की शुरुआत में फिल्म के निर्देशक नेल्सन और फेमस म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध नई स्क्रिप्ट बात चीत करते दिख रहे हैं। इसके बाद रजनीकांत हाथ में तलवार लेकर घर में घुसते हैं और तोड़फोड़ मचाते हैं।

ये भी पढ़ें- Video: इंटीमेट सीन में बेकाबू हुए वरुण धवन, डायरेक्टर के कट बोलने पर भी एक्ट्रेस को KISS करते रहे

Full View

आखिर में घर को बॉम से उड़ता दिखाया गया है और रजनीकांत अपने एक्शन स्टाइल में चश्मा पहनते हुए वहां से जाते दिखेंगे। जेलर 2 का अनाउंसमेंट काफी यूनिक तरीके से किया गया है। इसका टीजर काफी वायरल हो रहा है और लोगों को बहुत पसंद आया है। बैकग्राउंड में जेलर के ट्रैक को सुना जा सकता है। 

फिलहाल इस फिल्म का केवल अनाउंसमेंट हुआ है। इसकी रिलीज डेट और अन्य स्टार कास्ट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 'जेलर' 2023 की हिट पिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ से अधिक और भारत में लगभग 350 करोड़ रुपए कमाए थे। 

Similar News