तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर केपी चौधरी गोवा में फंदे से लटके मिले, कर्ज और ड्रग्स केस से थे परेशान

KP Choudhary Suicide: रजनीकांत-स्टारर फिल्म 'कबाली' के निर्माता कृष्णा प्रसाद चौधरी ने आत्महत्या कर ली है। चौधरी गोवा के सिओलिम गांव में एक किराए के कमरे में फंदे से लटके मिले।;

Update:2025-02-03 19:05 IST
रजनीकांत-स्टारर फिल्म 'कबाली' के निर्माता केपी चौधरी ने की आत्महत्या।Rajinikanth film Kabali producer KP Choudhary commits suicide
  • whatsapp icon

KP Choudhary Suicide: रजनीकांत-स्टारर फिल्म 'कबाली' के निर्माता कृष्णा प्रसाद चौधरी ने आत्महत्या कर ली है। सोमवार (3 फरवरी) को वो गोवा के सिओलिम गांव में एक किराए के कमरे में फंदे से लटके मिले। नॉर्थ गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने इस खबर की पुष्टि की और बताया कि अंजुना पुलिस स्टेशन को सूचना मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है।

ड्रग्स केस में हुई थी गिरफ्तारी
2023 में, साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशंस टीम ने केपी चौधरी को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके क्लाइंट्स टॉलीवुड, कॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड से जुड़े थे। पुलिस जांच में यह सामने आया था कि उन्होंने गोवा के OHM पब के जरिए ड्रग्स की खरीद और सप्लाई की थी।

केपी चौधरी ने क्यों की आत्महत्या?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चौधरी को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था और लेनदारों का दबाव बढ़ता जा रहा था। फिल्म इंडस्ट्री में लगातार असफलताओं के कारण उन्होंने अवैध ड्रग्स कारोबार की ओर रुख किया, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ गईं। कहा जा रहा है कि फिल्म निर्माता आर्थिक तंगी और ड्रग केस से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

Similar News