Cannes Film Festival 2024: इंटरनेशनल लेवल पर होने वाला फिल्मी जगत से जुड़ा दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। 14 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण की शुरुआत हुई जिसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक तमाम सेलेब्रिटीज भाग लेते दिख रहे हैं। अब तक एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, टीवी एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी और उद्यमी नमिता थापर भारत को रिप्रजेंट करते हुए रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखा चुकी हैं। इसी बीच भारत से एक और अभिनेता ने कार्यक्रम में कदम रखा है। 

राजपाल यादव का कान्स डेब्यू
बॉलीवुड के मोस्ट फनी कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव भी पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंचे हैं। अभिनेता ने इस साल पहली बार कान्स में डेब्यू किया है। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसमें वह इवेंट में भाग लेते दिख रहे हैं। इस समारोह में वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'काम चालू है' के डायरेक्टर पलाश मुच्छल (Palaash Muchhal) के साथ शामिल हुए हैं। भारत को बड़े पैमाने पर रिप्रेजेंट करने के लिए दोनों स्टार्स ने फेस्टिवल में शिरकत की है। आपको बता दें, 'काम चालू है' की कान्स में स्क्रीनिंग होगी।

सामने आई तस्वीरें
राजपाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर कान्स फेस्टिवल से अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में वह कार्यक्रम सभा के अंदर खड़े होकर पोज देते दिख रहे हैं। ब्राउन जैकेट और पैंट्स के साथ उन्होंवे वाइट टी-शर्ट पेयर की है।

वहीं दूसरी फोटो वह काम चालू है के डायरेक्टर पलाश मुच्छल के साथ पोज देते दिख रहे हैं।

अन्य तस्वीरों में वह सैर करते नजर आ रहे हैं। बता दें, पलाश मुच्छल संगीतकार और निर्देशक हैं। वह फेमस सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं। 

कान्स में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग
राजपाल यादव की आगामी फिल्म 'काम चालू है' की कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में स्क्रीनिंग होने जा रही है। फिल्म में जिया मानेक बतौर फीमेल लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है।

इससे पहले राजपाल यादव ने फिल्म की कान्स में स्क्रीन रखे जाने पर कहा था- "मैं इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का आभारी हूं जो उन्होंने हमारी फिल्म देखी और इसे कान्स तक पहुंचाया। मुझे पहले भी कान्स में जाने का न्योता मिल चुका है, लेकिन मैं अपनी किसी फिल्म के साथ यहां शामिल होना चाहता था... और अब मुझे इसका मौका मिला है। बहुत खुशी है, कि मेरी फिल्म को इतने बड़े व प्रतिष्ठित इवेंट में सम्मान मिल रहा है।"