Raksha Bandhan 2024: बॉलीवुड के ये भाई-बहन एक-दुजे पर लुटाते हैं बेशुमार प्यार, राखी में दे चुके हैं महंगे गिफ्ट
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन भाई-बहनों के बारे में बताएंगे। जो एक-दूजे पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं।;

Raksha Bandhan 2024: 19 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस खास दिन पर बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन भाई-बहनों से मिलवा रहे हैं जो एक एक-दूजे पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे...

प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ चोपड़ा
बॉलीवुड क्वीन प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने धमाकेदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। प्रियंका अपने भाई सिद्धार्थ के बेहद करीब हैं और हर साल रक्षाबंधन को धूमधाम से मनाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ राखी पर प्रियंका महंगे गिफ्ट देते हैं। उन्होंने एक बार राखी पर एक्ट्रेस को फ्लैट गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है।
कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और उनकी बहन कृतिका का बॉन्ड बेहद ही प्यार हैं। दोनों को अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे प्रति प्यार लुटाते देखा जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन एक बार राखी पर अपनी बहन को डायमंड की रिंग गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत 70 लाख रुपये थी।
सलमान खान
सलमान खान अपनी दोनों बहन अलवीरा और अर्पिता से बुहत प्यार करते हैं। भाई और बहनों की बॉन्डिंग भी साफ झलकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सलमान खान ने राखी पर अपनी दोनों ही बहनों को एक-एक फ्लैट गिफ्ट किया था।
सैफ अली खान
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान भी अपनी बहन सोहा अली खान को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। सैफ हर साल ही सोहा को राखी के दिन कुछ खास देते हैं। वहीं, राखी के खास मौके पर वह अपनी बहन सोहा को 30 लाख रुपये की कीमत के डायमंड इयररिंग्स गिफ्ट कर चुके है। इसके अलावा सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को अक्सर एक-दूजे पर प्यार लुटाते देखा जाता है।
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर भी अपनी सभी बहनों के बेहद करीब हैं। भले ही अर्जुन और जान्हवी कपूर सगे भाई-बहन नहीं हैं, लेकिन दोनों के बीच का प्यार बहुत गहरा है। खबरों के अनुसार अर्जुन जान्हवी राखी पर एक ज्वैलरी सेट गिफ्ट कर चुके हैं जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये थी।