Raksha Bandhan Special Movies: देशभर में 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। वहीं रक्षाबंधन के त्योहार को कई बॉलीवुड फिल्मों में बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है। ऐसे में आज हम आपके लिए उन्हीं फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने भाई-बहन के साथ देख सकते हैं। साथ ही इन फिल्मों से आप अपने इस दिन को और भी खास बना सकते हैं। 

Raksha Bandhan

रक्षाबंधन 
बॉलीवुड अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' फिल्म में भाई-बहन के अटूट रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है। इस फिल्म आप भी देखकर काफी इमोशनल हो जाएंगे। इस फिल्म अक्षय की चार बहनें होती है, जिसकी जिम्मेदारी उन पर ही होती है। लेकिन यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते और भी मजबूत कर देगी।  

Dil Dhadakne Do

दिल धड़कने दो 
'दिल धड़कने दो' फिल्म में रिश्तों के बीच की उलझन और भाई-बहन मजबूत रिश्ते को दिखाया गया है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह ने अहम रोल प्ले किया है। हालांकि,फिल्म में आज के वक्त की भाई-बहन की बाॅन्डिंग को दिखाया गया है।

Sarbjit

सरबजीत 
रक्षाबंधन के खास मौके पर आप पर 'सरबजीत' फिल्म देख सकते हैं। यह एक रियल लाइफ भाई-बहन की दर्दभरी दास्तां है, जो इस फिल्म की कहानी के जरिए दिखाया गया है। इस फिल्म में एक बहन मरते दम तक अपने भाई के लिए लड़ाई लड़ती है। 

Ham Sath-Sath Hain

हम साथ-साथ हैं
'हम साथ-साथ हैं' फिल्म तो आज ही हर किसी के जहन में बैठी है। इस फिल्म में भाई बहन के अटूट बंधन को बेहद ही मजबूती और प्यार को दिखाया गया है। इन भाई-बहनों के बीच की बॉन्डिंग को देखना लोग खूब पसंद करते हैं। यह फिल्म एक परिवार में भाई-बहन को हमेशा साथ-साथ रहने की सीख देती है।

Josh Movie

जोश
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जोश' में भाई बहन के रिश्तो को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है। दोनों एक्टर इस फिल्म में भाई-बहन के किरादार में नजर आए हैं। यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें शाहरुख और ऐश्वर्या भाई बहन के किरदार में लोगों के दिल पर राज किया।