Game Changer: नए साल पर 'पुष्पा 2' के आगे टिकेगी 'गेम चेंजर'? देखें राम चरण-कियारा की फिल्म का धांसू Trailer

Game Changer Trailer: राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर तेलुगू फिल्म 'गेम चेंजर' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म पॉलिटिकल-ड्रामा पर बेस्ड है जिसमें राम चरण डबल रोल में दिखेंगे।;

Update: 2025-01-03 07:05 GMT
Ram Charan Kiara Advani starrer film game changer trailer out, know release date
'गेम चेंजर' 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
  • whatsapp icon

Game Changer Release: साउथ मेगास्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' के लिए साथ आए हैं। इसका टीजर और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं जिसको लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है। वहीं मेकर्स ने अब फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर जारी कर दिया है।

पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म है 'गेम चेंजर'
2 मिनट 40 सेकंड के ट्रेलर में राम चरण का अवतार हैरतंगेज है जो एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका में हैं। वहीं दूसरी ओर उनका दूसरा पहलू नजर आता है जिसमें वह एक यंग लड़के के रोल में है। पिल्म में उनका डबल रोल होगा और वह बाप-बेटे का रोल निभाते दिखेंगे। एक न्याय के लिए लड़ता है वहीं दूसरा किरदार एक आईएएस अधिकारी है जो राजनीतिक व्यवस्था से भ्रष्टाचार को खत्म करने की कशमश में भागता है।

ये भी पढ़ें- BO Collection Worldwide: नए साल में भी 'पुष्पा 2' का आतंक जारी, तोड़ेगी 'दंगल' के रिकॉर्ड? जानें कलेक्शन

फिल्म में कियारा आडवाणी उनके लव इंटरेस्ट के रोल में हैं। हालांकि ट्रेलर से उनके रोल से पर्दा नहीं उठ पाया है। बता दें, गेम चेंजर से कियारा तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। कियारा के अलावा इसमें अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी, जैसे साउथ कलाकार नजर आएंगे।

Full View

एक ओर साल 2024 में रिलीज हुई साउथ फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का तहलका दुनियाभर में मचा हुआ है। इसी बीच राम चरण भी 'गेम चेंजर लेकर आ गए हैं। 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1800 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ऐसे में देखना होगा कि नए साल पर रिलीज होने जा रही 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफ्स पर कैसा प्रदर्शन करती है। ये एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा तेलुगू फिल्म है। ये 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Similar News