अश्लील कॉमेडी करने पर रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी: समय रैना के शो से विवादित कंटेंट हटेंगे; दोनों पर दर्ज है FIR

Ranveer Allahbadia apologises for his Vulagr comments on Indias Got Latent after Backlash
X
एक कॉमेडी शो में विवादित टिप्पणी करने के बाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है।
Ranveer Allahbadia Apology: कॉमेडियन समय रैना के कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने विवादित कॉमेडी की थी जिसको लेकर उन्होंने अब माफी मांगी है। उन्होंने वीडियो से अभद्र कंटेंट हटाने का भी आश्वासन दिया है।

Ranveer Allahbadia Apology: कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India's Got Latent) में अश्लील कमेंट और जोक्स करने पर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने माफी मांगी है। कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट में पैरेंट्स को लेकर अश्लील कॉमेडी करने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया का नाम विवादों में है। इसको लेकर उनपर और शो मेकर्स पर एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं रणवीर ने अब इस मुद्दे पर माफी मांगते हुए कहा है कि वह 'इस तरह का भद्दा मजाक नहीं करते और वह बस सभी से माफी मांगना चाहते हैं।

रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी
रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा- “मेरी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि फनी भी नहीं थी। कॉमेडी करना मेरी विशेषता नहीं है। मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं। आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का उपयोग इस तरह के कंटेंट के साथ करना चाहता हूं!... जाहिर है, मैं इसका उपयोग इस तरह नहीं करना चाहता। जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई संदर्भ, तर्क या जस्टिफिकेशन नहीं देना चाहता... बस मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं। उस वक्त व्यक्तिगत रूप से निर्णय लेने में मुझसे चूक हुई। यह मेरी ओर से सही चीज नहीं हुई।

ये भी पढ़ें- रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना पर FIR दर्ज: कॉमेडी शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में पैरेंट्स को लेकर किया था Vulgar सवाल

'मैं माफी मांगता हूं, विवादित कंटेंट हटाए जाएंगे'
उन्होंने आगे कहा- “मेरे पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं। मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं बनना चाहता जो उस ज़िम्मेदारी को हल्के में लेता है। परिवार चीज़ है जिसका मैं कभी भी अनादर नहीं करूंगा। मुझे इस प्लेटफ़ॉर्म का बेहतर उपयोग करने की आवश्यकता है। इस पूरे अनुभव से मैंने यही सीखा है। मैं बेहतर होने का वादा करता हूं। मैंने शो के निर्माताओं से कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट हटाने के लिए कहा है। अंत में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे खेद है, मुझे आशा है कि एक इंसान के रूप में आप मुझे माफ कर सकते हैं।"

बता दें, सोमवार को यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में लिखित शिकायत दर्ज की गई। महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने भी कहा है कि इस मामले को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story