Viral Video: 21 की उम्र में रश्मिका मंदाना की हुई थी 13 साल बड़े शख्स से सगाई, 8 साल पुराना इंगेजमेंट का वीडियो आया सामने

Rashmika Mandana engagement
X
रश्मिका मंदाना की सगाई का वीडियो 8 साल पुराना है।
Rashmika Mandanna engagement Video Viral: 'एनिमल' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की सगाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये 8 साल पुराना वीडियो है जब उनकी सगाई रक्षित शेट्टी संग हुई थी।

Rashmika Mandanna engagement Video Viral: 'पुष्पा' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों से रातों-रात फैंस की क्रश बनने वालीं साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक्ट्रेस की 8 साल पहले हुए सगाई है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में रश्मिका और उनके मंगेतर रक्षित शेट्टी अपनी सगाई की अंगूठियां दिखा रहे हैं और पार्टी एंजॉय करते दिख रहे हैं।

ये वीडियो करीब 8 साल पुराना है, जब 2017 में एक्ट्रेस और रक्षित शेट्टी की इंगेजमेंट सेरेमनी हुई थी। रक्षित जो एक फिल्म निर्माता हैं, उस समय रश्मिका को डेट कर रहे थे। हालांकि ये रिश्ता महज एक साल के बाद ही टूट गया था। उनकी सगाई का ये वीडियो फैंस के लिए शॉकिंग है।

ये भी पढ़ें- Love Affair: रश्मिका मंदाना संग डेटिंग रूमर्स के बीच क्या बोल गए विजय देवरकोंडा! टूट जाएगा लड़कियों का दिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब रश्मिका मंदाना की रक्षित शेट्टी से सगाई हुई थी, उस वक्त वह केवल 21 साल थीं, जबकि रक्षित उनसे 13 साल बड़े थे जिनकी उम्र 34 साल थी। रिपोर्ट्स की मानें तो, रश्मिका ने को-स्टार रक्षित के साथ 2016 में आई फिल्म 'किरिक पार्टी' में काम और तभी वे एक-दूसरे दिल दे बैठे थे। इसके बाद दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था।

वीडियो देखने के लिए यहां टैप करें

दोनों ने डेटिंग के एक साल के अंदर ही सगाई कर ली थी, लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका और एक साल बाद सितंबर 2018 में उनकी सगाई टूट गया। दोनों ने कभी भी इस टूटे रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया।

विजय देवरकोंडा संग डेटिंग रूमर्स
वहीं इन दिनों रश्मिका का नाम साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ जुड़ता दिख रहा है। खबर है कि दोनों स्टार्स लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार वेकेशन मनाते साथ स्पॉट किया गया है। वहीं विजय देवरकोंडा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना का नाम लिए बिना ये स्वीकार किया है कि वह सिंगल नहीं हैं और किसी को डेट कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story