Rashmika Mandanna Airport Look : नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना एयरपोर्ट पर अपने शानदार लुक में नजर आईं हैं। अभिनेत्री रश्मिका हर बार अपने कंफर्ट और फैशन को बखूबी बैलेंस करती हैं और इस बार भी उन्होंने स्ट्रीट-स्टाइल लुक को चुना, जो ट्रैवल के लिए परफेक्ट है। उन्होंने ब्लैक लॉग स्लीव टॉप पहना, जो राउंड नेक और रिब्ड टेक्सचर के साथ था। इस डिजाइन ने उनके आउटफिट में एक एलिगेंट टच जोड़ा। ट्रैवलिंग के दौरान इसे और कंफर्टेबल बनाने के लिए उन्होंने स्लीव्स को हल्का ऊपर खिसका दिया, जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ बहुत ही बेहतरीन लग रहा था।
लॉग स्लीव टॉप के साथ ट्रेंडी कार्गो पैंट
अपने टॉप के साथ कंट्रास्ट जोड़ने के लिए उन्होंने डेनिम कार्गो पैंट् का चुनाव किया। ये पैंट्स मल्टीपल यूटिलिटी पॉकेट्स के साथ आए, जो फैशन और फंक्शनैलिटी का परफेक्ट मिक्स हैं। ट्रैवलिंग के लिए यह आउटफिट न सिर्फ आरामदायक है, बल्कि ट्रेंडी भी है। रश्मिका मंदाना का यह एयरपोर्ट लुक हर उस व्यक्ति के लिए परफेक्ट है जो कंफर्ट और स्टाइल को साथ में रखना चाहता है। खास बात यह है कि, चाहे आप एयरपोर्ट पर हो या रेलवे स्टेशन पर, यह आउटफिट आपको लंबे सफर के दौरान भी कंफर्टेबल महसूस कराएगा।
इसे भी पढ़े : Tamannaah Bhatia Holiday Look : समुंदर में उतर आया आसमान, तमन्ना भाटिया ने नीले ड्रेस में सबको किया आकर्षित
शॉपिंग पर जाने के लिए परफेक्ट टॉप और पैंट
यह लुक सिर्फ ट्रैवल के लिए ही नहीं, बल्कि कैजुअल शॉपिंग ट्रिप्स, वीकेंड मीटिंग और यहां तक कि ऑफिस डे के लिए भी सही है।ब्लैक टॉप और डेनिम कार्गो पैंट्स का कॉम्बिनेशन न सिर्फ ट्रेंडी है बल्कि प्रैक्टिकल भी है। क्योंकि कार्गो पैंट्स के पॉकेट्स ने इसे और अधिक उपयोगी बना दिया है।यह लुक उन दिनों के लिए भी परफेक्ट है जब आप कैजुअल मूवी नाइट्स या आउटडोर एक्टिविटीज के लिए कुछ पहनना चाहते हैं।
कैसे करें इस लुक को कैरी ?
यदि आप रश्मिका के इस एयरपोर्ट लुक को अपनाना चाहते हैं, तो इसे रीक्रिएट करना बेहद आसान है।फिगर-हगिंग और लॉन्ग स्लीव्स वाला कोई भी ब्लैक टॉप इस लुक का बेस बनेगा।मल्टीपल पॉकेट्स वाली डेनिम पैंट्स चुनें जो स्टाइलिश हो। ट्रैवलिंग के लिए कंफर्टेबल स्नीकर्स बेस्ट ऑप्शन हैं।इस लुक को सिंपल और एलिगेंट रखने के लिए भारी-भरकम एक्सेसरीज से बचें।
रश्मिका का यह लुक क्यों है इंस्पायरिंग ?
रश्मिका मंदाना का यह लुक दिखाता है कि कैसे आप ट्रैवलिंग के दौरान भी स्टाइलिश और कंफर्टेबल रह सकते हैं। उनका यह एयरपोर्ट लुक उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो फैशन के साथ-साथ अपने आराम का भी ध्यान रखना चाहती हैं।