Ravi Kishan : बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार बनने के लिए कलाकारों को मेहनत और लगन की जरूरत  के साथ सही समय पर सही फैसले भी लेने होते हैं। कई बार कलाकार अपने करियर के दौरान कुछ ऐसे फैसले लेते हैं, जिसकी वजह से उन्हें जीवनभर पछताना पड़ता हैं। ऐसा ही कुछ भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन के साथ हुआ है।

बता दें, उन्होंने खुद एक पॉडकास्ट के जरिए खुलासा किया है कि, अपनी सनक और घमंड के कारण अनुराग कश्यप की एक बड़ी फिल्म गंवा दी थी। यह खुलासा उनके प्रशंसकों के लिए हैरान करने वाला था, क्योंकि रवि किशन हमेशा अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए जाने जाते हैं।  

रवि किशन को हुआ बड़े अवसर गंवाने का अहसास 
रवि किशन ने बताया कि जब अनुराग कश्यप ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। उस समय उन्हें लगा कि वह उस भूमिका से कहीं ज्यादा योग्य हैं और उन्होंने इसे नकार दिया। उनका मानना था कि उनके पास इससे बेहतर विकल्प होंगे। लेकिन बाद में जब वह फिल्म हिट हुई और बॉलीवुड में उसकी चर्चा हुई, तो रवि किशन को यह अहसास हुआ कि उन्होंने एक बड़े अवसर को गंवा दिया। 

इसे भी पढ़े : Sonakshi and Zaheer Morning Alarm : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का रोमांचक वेकेशन, देखिए शेर के दहाड़ने की रोचक तस्वीर

घमंड किसी भी कलाकार के लिए खतरनाक होता है- रवि किशन 
इसके बाद से यह घटना रवि किशन के लिए एक सबक बन गई। उन्होंने इस बारे में कहा कि सनक और घमंड किसी भी कलाकार के लिए खतरनाक हो सकते हैं। वह इस अनुभव को अपनी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण मोड़ मानते हैं और अब वह खुद को अधिक विनम्र और समझदार महसूस करते हैं। उनका कहना है कि कभी भी किसी मौके को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि किसी फिल्म का हिस्सा बनने का अवसर आसानी से नहीं मिलता।

रवि किशन ने इस अनुभव को अपने प्रशंसकों और नए कलाकारों के लिए एक प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि कलाकारों को हमेशा अपने फैसलों में सतर्क और समझदार रहना चाहिए। यह जरूरी नहीं कि हर फिल्म या भूमिका हर किसी के लिए सही हो, लेकिन हमें अवसरों का सम्मान करना चाहिए और कभी भी घमंड को अपने रास्ते में आड़े नहीं आने देना चाहिए।