RC16 First Look Out: अभिनेता राम चरण और जान्हवी कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'आरसी 16' का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। फिल्म का फर्स्ट लुक राम चरण के जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया। इसके साथ ही फिल्म निर्माताओं ने अभिनेता को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए फिल्म के टाइटल 'पेड्डी' की भी घोषणा की।
गुरुवार, 27 मार्च को फिल्म के निर्देशक बुची बाबू सना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर शेयर किए। पोस्ट के कैप्शन में निर्देशक ने अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा- "मेरे प्रिय राम चरण सर, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। अगर मैं एक शब्द में कहूं तो सर, आप गोल्ड हैं।"
पुष्पा से मिलता-झुलता लुक
सामने आए इन पोस्टरों में राम चरण का लुक पुष्पा से मिलता-जुलता है। पहले पोस्टर में राम चरण ने लंबे बाल, नाक में बाली पहने, मुंह में बीड़ी जलाते हुए हुस्से से भरी आंखों में दिख रहे हैं। वहीं, दूसरे पोस्टर में राम चरण हाथ में हथियार लिए तीखे तेवर में दिख रहे हैं। एक्टर का यह लुक देख उनके फैंस काफी हैरान और खुश दिख रहे हैं और पोस्ट पर कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
क्या है फिल्म की कास्ट?
बुची बाबू सना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राम चरण के अलावा जान्हवी कपूर, शिव राजकुमार, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को संगीत मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान ने दिया है। बता दें कि बुची बाबू सना ने फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ लेखन भी किया है।