Rekha reacts on Amitabh Bachchan: 'उमराव जान', 'सिलसिला', 'मुक्कदर का सिकंदर' जैसी तमाम फिल्मों में अपनी अदाएगी से करोड़ों फैंस के दिलों पर छाने वालीं वेटरन एक्ट्रेस रेखा आज भी उतनी ही पसंद की जाती हैं। हालांकि उनकी लव लाइफ किसी से छिपी नहीं है। महानायक अमिताभ बच्चन के साथ रेखा का अफेयर इतना सुर्खियों में रहा की आज भी उनके नाम से एक्ट्रेस का चेहरा लाल हो उठता है। इतने सालों के अधूरे प्यार के बावजूद भी रेखा आज भी बिग बी की एक-एक बात याद रखती हैं। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।

अमिताभ बच्चन के किस्से पर रेखा ने किया रिएक्ट
हाल ही में अभिनेत्री ने बिग बी से जुड़ी एक खास बात पर ऐसी प्रतिक्रिया दी जो अब तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल कॉमेडियन कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आगामी एपिसोड में अभिनेत्री रेखा शिरकत करने वाली हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन से जुड़े एक किस्से पर रिएक्ट करते हुए कहा- मुझे उनका एक एक डायलॉग याद है। ये सुनते ही फैंस खूब तालियां बजाने लगे। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' में बेटे अभिषेक को बुलाकर अमिताभ बच्चन को क्यों हुआ पछतावा? यहां देखें Viral Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल रेखा के पास बैठकर केबीसी से जुड़ा अपना एक किस्सा सुनाते हैं। कपिल कहते हैं- एक बार मैं अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी की हॉट सीट पर बैठा था। मेरी मां पहली रो में बैठी थीं। बातों ही बातों में अमित जी ने मेरी मां से पूछा आपने क्या खाकर इन्हें पैदा किया है देवी जी। जब कपलि ने बिग बी की नकल की तो रेखा उन्हें बीच में ही रोकते हुए कहती हैं दाल रोटी... मुझे पता है.. मुझसे पूछिए ना एक-एक डायलॉग याद है।