Lucky Baskhar OTT Release: हर महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कोई ना कोई फिल्म या वेब शोज़ रिलीज होते हैं। इसी बीच साउथ इंडस्ट्री के चार्मिंग एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म 'लकी भास्कर' 28 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। दुलकर सलमान के अपोजिट फिल्म में मीनाक्षी चौधरी भी नजर आ रही हैं। फिल्म में सस्पेंस के साथ फुल ऑन ड्रामा और थ्रिलर का डोज़ मिलेगा।
तेलुगु क्राइम फिल्म लकी भास्कर वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। IMDB के अनुसार, यह फिल्म ''एक बैंक में काम करने वाले कैशियर के बारे में है जो एक जोखिम भरी निवेश योजना शुरू करता है और जल्द ही मनी लॉन्ड्रिंग की गंदी दुनिया में फंस जाता है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में देख सकेंगे। वहीं गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म को देशकेन वाले दर्शकों ने रिव्यू देना शुरू कर दिया है।
दर्शकों ने दिया रिव्यू
फैंस को सलमान की ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने लकी भस्कर का रिव्यू दिया है। किसी ने इसे मास्टरपीस बताया तो किसी को दुलकर सलमान की एक्टिंग जबरदस्त लगी।
दूसरे यूजर ने कहानी, स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन और एक्टिंग की तारीफें की हैं।
अन्य ने कहा कि फिल्म 'ना कल्कि, ना देवरा, लकी भास्कर इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म है।'