Raid 2 Trailer: रितेश देशमुख से पाई-पाई का हिसाब लेने आ रहे हैं अजय देवगन, देखें 'रेड 2' का धमाकेदार ट्रेलर
Raid 2 Trailer: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और रितेश देशमुख की बहुप्रतीक्षित फिल्म रेड 2 का धांसू ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।;

Raid 2 Trailer: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रेड 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी है, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी पर आधारित है। फिल्म में रितेश देशमुख दादा मनोहर भाई के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं।
मंगलवार 8 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया, जिसकी जानकारी टी-सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, "एक तरफ सट्टा, दूसरी तरफ सच, ये रेड अब बहुत बड़ी हो चुकी है। 'रेड 2' का ट्रेलर अब जारी हो चुका है।"
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 34 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत अमय पटनायक से होती है, जो अपनी टीम के साथ दादा मनोहर भाई के घर पर छापा मारने जाता है। लेकिन इनकम टैक्स को इस रेड में कुछ भी नहीं मिलता है। ट्रेलर में दादा भाई का भौकाल और बीच-बीच में सौरभ शुक्ला की झलक भी देखी जा सकती है।
क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म साल 2018 में आई मूवी 'रेड' का सीक्वल है, जो इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी पर आधारित है। इस फिल्म में आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की वापसी दिखाई गई है, जिसे देखने के लिए दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में रितेश देशमुख दादाभाई की दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Raid 2 Teaser: दादाभाई के घर 75वां छापा मारने आ रहे अजय देवगन, रेड 2 का टीज़र रिलीज़
वहीं, फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी शामिल हैं। फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।