Raid 2: अजय के सामने 'दादा भाई' बनकर खड़े होंगे रितेश देशमुख, 'रेड 2' से जारी हुआ फर्स्ट लुक

Raid 2: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' से रितेश देशमुख का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म में रितेश एक भ्रष्ट नेता का किरदार निभा रहे हैं।;

By :  Desk
Update: 2025-03-25 08:24 GMT
Ritesh Deshmukh first look out from Raid 2, Ajay Devgn, Vaani Kapoor film release on 1 May 2025
'रेड 2' रितेश देशमुख फर्स्ट लुक आउट
  • whatsapp icon

Raid 2: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' से रितेश देशमुख का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसमें वह एक नेता की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी है।

मंगलवार, 25 मार्च को फिल्म 'रेड 2' से रितेश देशमुख की पहली झलक सामने आई, जिसकी जानकारी फिल्म के कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। अजय देवगन और रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- "कानून का मोहताज नहीं, कानून का मालिक है दादा भाई।"

पोस्टर में रितेश देशमुख लोगों के बीच खड़े सफेद कुर्ता और डार्क ब्राउन नेहरू जैकेट पहने एक हाथ ऊपर उठाए नजर आ रहे हैं। उनके पास खड़े लोग अपने हाथों में पार्टी का झंडा लिए हुए हैं।

अजय देवगन का भी लुक आ चुका है सामने
सोमवार, 24 मार्च को फिल्म निर्माताओं ने फिल्म से अजय देवगन का फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसकी जानकारी अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी थी। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- "नया शहर, नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड।" इसके बाद उन्होंने फिल्म की रिलीज़ डेट की भी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- Jaat Trailer: सनी देओल का दमदार एक्शन, खलनायक बने रणदीप हुड्डा, देखें जाट का धमाकेदार ट्रेलर

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया है। अजय देवगन की शेयर की पोस्ट के मुताबिक, फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Similar News